1. हिन्दी समाचार
  2. मध्य प्रदेश
  3. मंत्री विजयवर्गीय ने कहा-छोटी बुद्धि के है राहुल गांधी…..

मंत्री विजयवर्गीय ने कहा-छोटी बुद्धि के है राहुल गांधी…..

सूबे के कद्दावर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है। इस दौरान उन्होंने मीडिया से जातिगत जनगणना, लह जिहाद जैसे मुद्दों पर खुलकर चर्चा की।

By Shital Kumar 
Updated Date

इंदौर। सूबे के कद्दावर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है। जातिगत जनगणना के मामले में कैलाश ने राहुल को घेरते हुए कहा कि राहुल गांधी छोटी बुद्धि के है। जातिगत जनगणना सभी की होगी और इसमें हिन्दू भी शामिल रहेंगे और मुस्लिम भी…।

पढ़ें :- Love Jihad Case : इंदौर में लव जिहाद के नाम पर युवती से रेप, हिंदू बन दोस्ती की फिर दरगाह में खुला राज

नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को लोकार्पित किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से जातिगत जनगणना, लह जिहाद जैसे मुद्दों पर खुलकर चर्चा की। जातिगण जनगणना को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी छोटी बुद्धि के है। जातिगत जनगणना सबकी होगी। हिन्दू की भी होगी,मुस्लिम की होगी। मुस्लिम में अंसारी कौन है, पठान कौन है। यह सब पता चल जाएगा। 40 जातियां है मुस्लिम समाज की। सब की जातिगण जनगणना होगी। प्रधानमंत्री मोदी ने इस बारे में निर्णय लिया तो एक अच्छी रणनीति के साथ काम किया जाएगा।

भोपाल में हर रोज हिन्दू लड़की कही न कही लव जिहाद का शिकार हो रही है

विजयवर्गीय ने लव जिहाद को लेकर कहा कि भोपाल में हर रोज हिन्दू लड़की कही न कही लव जिहाद का शिकार हो रही है। मुख्यमंत्री ने इस घटना को गंभीरता से लिया है। मैने तो वहां के जनप्रतिनिधियों से कहा है कि वे राजनीति कर रहे है, लेकिन साथ में यह भी देखे कि लव जिहाद के माध्यम से समाज में विष कौन फैला रहे है। इसकी भी चिंता उन्हें करना चाहिए।

 

पढ़ें :- Porn Star बनने की सनक में पति ने पत्नी का अश्लील वीडियो किया वायरल, 13 मिनट की रिकॉर्डिंग कर रिश्तेदारों को भेजी

युद्ध होगा तो 24 घंटे में पाकिस्तान साफ हो जाएगा

विजयवर्गीय ने कहा कि युद्ध होगा तो 24 घंटे में पाकिस्तान साफ हो जाएगा। पाकिस्तान को हमारी सेना की क्षमता के बारे में पता नहीं है। पाकि्स्तान बेवहज दहाड़ता है,लेकिन कुछ कर नहीं पाता। भारत ने कभी नहीं कहा कि हम लाहौर में झंडा फहराएंगे। सरकार के लिए राष्ट्रहित के मुद्दे पर स्पष्ट और निर्णायक है। कोई भी भारत की अखंडता को चुनौती नहीं दे सकता है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...