घने और मुलायम बाल पाने के लिए महिलाएं क्या नहीं करती हैं। फिर बालों का झड़ना और अन्य समस्याओं से झूझती रहती है। बालों की तमाम समस्याओं से छुटकारा दिलाने के लिए पुदीना आपकी मदद कर सकता है।
Mint Hair Pack:घने और मुलायम बाल पाने के लिए महिलाएं क्या नहीं करती हैं। फिर बालों का झड़ना और अन्य समस्याओं से झूझती रहती है। बालों की तमाम समस्याओं से छुटकारा दिलाने के लिए पुदीना आपकी मदद कर सकता है।
पुदीने में एंटीबैक्टीरियल और एंटी वायरल गुणों से भरपूर होता है जिससे स्कैल्प के लिए अच्छा होता है। पुदीने का हेयर पैक लगाने से बालों दो दोबारा उगाने में हेल्प कर सकते है।
पुदीने का हेयर पैक बनाने के लिए पुदीने की पत्तियां ले लें और इसमें लौंग और मेथी के बीज को मिलाकर पीस लें। इसके बाद इसमें एलोवेरा जेल मिला कर अच्छे से मिक्स कर लें।
फिर इसे बालों में लगा लें। यह हेयरपैक बालों के ब्लड सर्कुलेशन बेहतर करने में हेल्प करता है और ग्रोथ बढ़ाता है। इसके अलावा बालों की स्कैल्प को साफ करता है। जिससे बालों को पोषण मिलता है।नए बाल उगने में भी हेल्प करता है।
जिन लोगो को बालों में डैंड्रफ की दिक्कत रहती है उनके लिए भी यह हेयरपैक फायदेमंद होता है। पुदीने का हेयरपैक लगाने से पोर्स को साफ करता है जिससे उसमें जमा गंदगी साफ करता है।
इससे बालों को पोषण मिलता है और बाल अंदर से खूबसूरत होते है। पुदीना स्कैल्प को ठंडा रखने में मदद करता है। यह हेयर पैक लगाने से स्ट्रेस कम होता है बालों की ग्रोथ बढ़ाने में हेल्प करता है।