1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. भगवान का चमत्कार चलती ट्रेन से नीचे पटरी पर गिरी महिला, जिंदा निकली, देखे वीडियो

भगवान का चमत्कार चलती ट्रेन से नीचे पटरी पर गिरी महिला, जिंदा निकली, देखे वीडियो

सेंट्रल स्टेशन पर शनिवार रात भगवान का एक चम्तकार देखने को मिला। एक चलती ट्रेन के नीचे महिला आ गई, लेकिन उसका बाल भी बाका नहीं हुआ। ट्रेन के कई कोच उसके ऊपर से निकल गई, लेकिन उसके बाद भी महिला जिंदा निकली। पूरे घटना कर्म के दो वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

By Satish Singh 
Updated Date

कानपुर। सेंट्रल स्टेशन पर शनिवार रात भगवान का एक चम्तकार देखने को मिला। एक चलती ट्रेन के नीचे महिला आ गई, लेकिन उसका बाल भी बाका नहीं हुआ। ट्रेन के कई कोच उसके ऊपर से निकल गई, लेकिन उसके बाद भी महिला जिंदा निकली। पूरे घटना कर्म के दो वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
अगर भगवान ने आपकी उम्र लंबी लिखकर भेजी है तो यमराज भी आपका कुछ नहीं कर सकते। ऐसा ही एक मामला कानपुर सेंट्रल स्टेशन देखने को मिला। सीसीटीवी में कैद हुए पहले वीडियो में दिखाया गया है कि सेंट्रल स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में कैसे एक महिला ट्रेन के नीचे आ गयी। वहीं, दूसरे वीडियो में नजर आ रहा है कि रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स ने कैसे उसे रेस्क्यू कर बचाया और घायल महिला की पति को फ़ोन करके मामले की जानकारी दी।

पढ़ें :- सलमान के लिए पहली बार गायक स्टेबिन ने गाना गाया, फिल्म बैटल ऑफ़ गलवान की टीजर के बैकग्राउंड में बज रहा है देशभक्ति गीत

चलते समय ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश कर रही थी महिला

पढ़ें :- UP School Closed : कड़ाके की ठंड और कोहरे ने इस जिले में कक्षा 8 तक के स्कूलों में लगाया ताला, जानें कब खुलेंगे ?

भोपाल को जाने वाली गाड़ी संख्या 12593 गरीब रथ एक्सप्रेस शनिवार देर रात सेंट्रल स्टेशन के प्लेट फॉर्म नंबर पांच पर पहुंची थी। थोड़ी देर ट्रेन रूकने के बाद जैसे ही ट्रेन चलने लगी, इसी दौरान महिला ने भी चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की। इस दौरान महिला को पैर लड़खड़ा गया और वह और चलती ट्रेन के नीचे पटरी पर जा गिरी। महिला की पहचान फर्रुखाबाद की रहने वाली महिमा गंगवार के तौर पर हुई है। आरपीएफ ने तुरंत ट्रेन को रुकवाया और 65 वर्षीय महिला को ट्रेन से बाहर निकालने के बाद हॉस्पिटल भेजा गया। आरपीएफ ने घायल महिला की पति राजवीर को फ़ोन करके मामले की जानकारी दी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...