विद्युत कटौती व लापरवाही पर सख्त हुए विधायक ऋषि त्रिपाठी,नौतनवा व लक्ष्मीपुर के एसडीओ तत्काल हटाए गए
पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: भारत-नेपाल सीमा पर स्थित अंतरराष्ट्रीय महत्व का कस्बा सोनौली इन दिनों भीषण गर्मी और लगातार हो रही विद्युत कटौती से बेहाल है। बीते 15 दिनों से लगातार बिजली संकट को लेकर व्यापारियों और आम नागरिकों ने कई बार शिकायत की, लेकिन बिजली विभाग द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी ने प्रमुख सचिव (ऊर्जा) से विद्युत विभाग के अधिकारियों की शिकायत दर्ज कराई और बीते शुक्रवार को सोनौली में जन चौपाल का आयोजन किया। इस जन चौपाल में बिजली विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे और उन्हें जनता के सीधे सवालों का सामना करना पड़ा।
चौपाल के दौरान व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने अनियमित विद्युत आपूर्ति, बार-बार की कटौती, और विभाग की लापरवाही को लेकर तीखी शिकायतें कीं। नागरिकों ने नौतनवा व लक्ष्मीपुर विद्युत खंड के एसडीओ पर दुर्व्यवहार, फोन न उठाने, और समस्या पर ध्यान न देने जैसे गंभीर आरोप भी लगाए।
जनता की समस्याओं को सुनकर विधायक ऋषि त्रिपाठी मौके पर ही सख्त हो गए और बिजली विभाग के अधिकारियों को अंतिम चेतावनी देते हुए कहा कि यदि स्थिति में जल्द सुधार नहीं हुआ, तो जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने स्पष्ट किया, “जनता की तकलीफ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
जन चौपाल के बाद विधायक ने वरिष्ठ विद्युत अधिकारियों से वार्ता कर स्थिति से अवगत कराया, जिसके बाद नौतनवा और लक्ष्मीपुर के एसडीओ को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया। इस कार्रवाई से क्षेत्रीय जनता और व्यापारियों में संतोष की लहर है।
विधायक त्रिपाठी के इस तत्पर हस्तक्षेप और जनहित में लिए गए फैसले की आमजन व व्यापारियों के बीच भारी सराहना हो रही है।