विधायक ने महिलाओं को दिया सम्मान पत्र, सौंपी आवास की चाबी
पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: नौतनवा ब्लाक के रतनपुर सभागार कक्ष में बीडीओ अमित कुमार मिश्र व एडीओ आईएसबी बिस्मिल्लाह के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण के लिए विकास खण्ड स्तरीय गोष्ठी का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि नौतनवा विधायक ॠषि त्रिपाठी ने स्वयं सहायता समूह की लखपती दीदियों को सम्मान पत्र व प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों को आवास की चाबी प्रदान की।
विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार मद्धेशिया ने विधायक सहित अन्य अतिथियों का स्वागत किया। महिला सशक्तिकरण गोष्ठी में विधायक ने महिलाओं का सम्मान करते हुए कहा कि लोकमाता अहिल्याबाई की तरह आप लोग कार्य करें, जिससे समाज व देश का नाम रोशन हो।
कार्यक्रम में विधायक ने समूह की 15 लखपती दीदियों ऊषा, केशा, माया गुप्ता, सोनिया चौधरी, रूक्मिणी, किरन, आरती, शोभा, पूनम, नैनमती, वन्दना, सुनीता को सम्मान पत्र देकर उनके हौंसले को बढ़ाया। वहीं प्रधानमंत्री आवास की लाभार्थी मेवाती, माया देवी, गीता देवी व सुमित्रा देवी को आवास की चाबी प्रदान की।
इस दौरान मुख्य वक्ता जिला महामंत्री महिला मोर्चा की ज्योति जायसवाल, एडीओ पंचायत रामकृष्ण प्रसाद, सचिव संजय पाण्डेय, देवेन्द्र यादव, पुष्पेन्द्र राय, दिनेश पासवान, विवेक कुमार, हिमांशु, पंकज मणि, वीएमएम अंकित श्रीवास्तव, अरूण कुमार मिश्र, ग्राम प्रधान अखिलेश सिंह, रघुवर यादव, रामवेलास निषाद, राकेश चौधरी, पवन कुमार गुप्ता, रामकृपाल, भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रदीप पाण्डेय, गजाधर दूबे, गिरजाशंकर पाण्डेय, आनन्द मिश्रा सहित समूह की महिलाएं, ब्लाक कर्मचारी व ग्राम प्रधान मौजूद रहे।
महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया कि रिपोर्ट