1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. मोदी सरकार सुप्रीम कोर्ट में बोली NEET-UG में कोई पेपर लीक नहीं हुआ , ये सफ़ेद झूठ बोलकर लाखों युवाओं के भविष्य को कर रही है बर्बाद : खरगे

मोदी सरकार सुप्रीम कोर्ट में बोली NEET-UG में कोई पेपर लीक नहीं हुआ , ये सफ़ेद झूठ बोलकर लाखों युवाओं के भविष्य को कर रही है बर्बाद : खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Congress President Mallikarjun Kharge) ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी 2024 (Medical Entrance Exam NEET-UG 2024) को लेकर एक बार फिर केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है। इस मामले में केंद्र सरकार के हलफनामे को लेकर खरगे ने शनिवार को कहा कि 'लाखों युवाओं से सफेद झूठ बोला जा रहा है और उनका भविष्य बर्बाद किया जा रहा है।' दरअसल विवादों में घिरी नीट-यूजी 2024 परीक्षा को रद्द करने की मांग बढ़ती जा रही है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Congress President Mallikarjun Kharge) ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी 2024 (Medical Entrance Exam NEET-UG 2024) को लेकर एक बार फिर केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है। इस मामले में केंद्र सरकार के हलफनामे को लेकर खरगे ने शनिवार को कहा कि ‘लाखों युवाओं से सफेद झूठ बोला जा रहा है और उनका भविष्य बर्बाद किया जा रहा है।’ दरअसल विवादों में घिरी नीट-यूजी 2024 परीक्षा को रद्द करने की मांग बढ़ती जा रही है। इसके बीच, केंद्र और राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में दिए हलफनामे में कहा कि ‘इसे रद्द करना बेहद प्रतिकूल होगा और व्यापक जनहित के लिए, विशेष रूप से इसे उत्तीर्ण करने वालों के करियर को नुकसान हो सकता है।

पढ़ें :- यूपी के 5000 सरकारी स्कूलों के मर्जर के खिलाफ दायर याचिका पर कोर्ट 'सुप्रीम सुनवाई' को तैयार

मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर साझा पोस्ट में लिखा, ‘मोदी सरकार (Modi Government)  ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) को बताया है कि नीट-यूजी (NEET-UG) में कोई पेपर लीक नहीं हुआ है! लाखों युवाओं से ये सफेद झूठ बोला जा रहा है। उनके भविष्य को बर्बाद किया जा रहा है। शिक्षा मंत्रालय (Education Ministry) ने कहा है कि ‘केवल कुछ जगहों पर अनियमितताएं/चीटिंग हुई हैं। यह गुमराह करने वाली बात है।’ उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने पूरी शिक्षा प्रणाली को अपने कब्जे में रखकर शिक्षा माफ़िया को बढ़ावा दिया है।

खरगे ने कहा कि एनसीईआरटी (NCERT) की किताबें हों या परीक्षा में गड़बड़ी, मोदी सरकार (Modi Government) हमारी शिक्षा व्यवस्थाओं को तबाह करने पर तुली है। हम दोहराते हैं कि नीट-यूजी परीक्षा (NEET-UG  Exam) फिर से कराई जाए और पारदर्शी तरीके तरह से ऑनलाइन कराई जाए । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की देखरेख में सभी पेपर लीक घोटालों की गहन जांच हो और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो।’

नीट पेपर लीक के लगे आरोप

उल्लेखनीय है कि एनटीए (NTA) सरकारी और निजी संस्थानों में एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष और अन्य संबंधित पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए नीट-यूजी परीक्षा का आयोजन करती है। इस साल पांच मई को यह परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें 571 शहरों के 4,750 परीक्षा केंद्रों पर लगभग 23 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। नीट पेपर के लीक होने के आरोप लग रहे हैं और परीक्षा में अनियमितताओं के आरोपों के कारण कई शहरों में विरोध प्रदर्शन हुए तथा विपक्षी दलों ने इस मुद्दे को उठाया। इस संबंध में अदालतों में भी कई मामले दायर किए गए। आरोपों की सीबीआई द्वारा जांच की जा रही है।

पढ़ें :- BJP लगातार संविधान पर कर रही आक्रमण, महाराष्ट्र की तरह बिहार चुनाव में चोरी करने की हो रही है कोशिश: राहुल गांधी

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...