1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. मोदी जी, हेट-इन-इंडिया और मेक-इन-इंडिया एक साथ नहीं रह सकते : राहुल गांधी

मोदी जी, हेट-इन-इंडिया और मेक-इन-इंडिया एक साथ नहीं रह सकते : राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मोदी सरकार (Modi government) पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि, 'मोदी जी, हेट-इन-इंडिया और मेक-इन-इंडिया एक साथ नहीं रह सकते।' दरअसल, राहुल गांधी (Rahul Gandhi) लगातार बेरोजगारी के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेर रहे हैं। इस मुद्दे पर बुधवार को भी उन्होंने निशाना साधा है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने इसको लेकर एक ट्वीट किया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मोदी सरकार (Modi government) पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘मोदी जी, हेट-इन-इंडिया और मेक-इन-इंडिया एक साथ नहीं रह सकते।’ दरअसल, राहुल गांधी (Rahul Gandhi) लगातार बेरोजगारी के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेर रहे हैं। इस मुद्दे पर बुधवार को भी उन्होंने निशाना साधा है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने इसको लेकर एक ट्वीट किया है।

पढ़ें :- पूर्व कांग्रेस नेता संजय निरुपम एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल, सीएम की मौजूदगी में ली सदस्यता

उन्होंने कहा है कि, ‘कारोबार भारत से बाहर ले जाने की सुगमता है। सात वैश्विक ब्रांड, नौ फैक्ट्रियां और 649 डीलरशिप चले गए। 84,000 नौकरियां खत्म हो गईं।’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, मोदी जी, ‘हेट इन इंडिया’ और ‘मेक इन इंडिया’ साथ-साथ नहीं चल सकते। भारत के खतरनाक बेरोजगारी संकट पर ध्यान देने का समय है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...