Mohammed Shami Comeback : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आखिरी बार वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खेलते नजर आए थे। जिसके बाद चोट के चलते वह कई टूर्नामेंट मिस कर चुके हैं और फैंस को अभी भी उनकी वापसी का इंतजार है। इस बीच शमी की वापसी की खबरें एक बार फिर सुर्खियों में हैं। ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि मोहम्मद शमी रणजी ट्रॉफी में बंगाल की ओर से खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
Mohammed Shami Comeback : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आखिरी बार वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खेलते नजर आए थे। जिसके बाद चोट के चलते वह कई टूर्नामेंट मिस कर चुके हैं और फैंस को अभी भी उनकी वापसी का इंतजार है। इस बीच शमी की वापसी की खबरें एक बार फिर सुर्खियों में हैं। ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि मोहम्मद शमी रणजी ट्रॉफी में बंगाल की ओर से खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
दरअसल, मोहम्मद शमी के कर्नाटक और मध्य प्रदेश के खिलाफ मैच खेलने की संभावना जताई जा रही है। द इंडियन एक्स्प्रेस की रिपोर्ट की माने तो बंगाल टीम के कोच लक्ष्मी रतन शुक्ला ने बताया, “शमी केरल के खिलाफ होने वाले मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। हम उम्मीद कर रहे हैं कि वो कर्नाटक और मध्य प्रदेश के खिलाफ होने वाले मैच में खेलेंगे।” ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर उन्होंने कहा, “शमी भारतीय टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण प्लेयर हैं और ऑस्ट्रेलिया सीरीज में उनका योगदान अहम रहेगा। शमी ने खुद कहा था कि वो ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी में दो मैच खेलना चाहते हैं।”
बंगाल टीम के कोच ने यह भी कहा, “रणजी मैचों में अच्छा प्रदर्शन ऑस्ट्रेलियाई दौरे से पूर्व उनका मनोबल बढ़ाएगा और यह हमारे लिए भी अच्छी बात होगी। हमारे चार खिलाड़ी इंडिया और इंडिया ए के लिए खेलेंगे।” मौजूदा रणजी सीजन में बंगाल और कर्नाटक के बीच मैच 6 नवंबर से बेंगलुरु में खेला जाना है। जबकि 13 नवंबर को बंगाल की मध्य प्रदेश से टक्कर होगी।