1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Mohammed Shami: क्या मोहम्मद शमी अभी भी पूरी तरह फिट नहीं हुए? जानें- क्यों नहीं मिला पहले टी20आई में मौका

Mohammed Shami: क्या मोहम्मद शमी अभी भी पूरी तरह फिट नहीं हुए? जानें- क्यों नहीं मिला पहले टी20आई में मौका

Mohammed Shami: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी20आई सीरीज का पहला मैच बुधवार को कोलकाता के ईडेन गार्डन में खेला गया। इस मैच में भारत ने 7 विकेट से आसान जीत हासिल की। लेकिन, इस जीत बाद भी फैंस के मन में एक सवाल अभी है कि पहले टी20आई की प्लेइंग इलेवन में स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी को मौका क्यों नहीं दिया गया? क्या वह अभी भी पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं? हालांकि, शमी को टीम में जगह न मिलने की वजह को कप्तान सूर्य कुमार यादव और बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने काफी हद तक स्पष्ट कर दिया है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Mohammed Shami: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी20आई सीरीज का पहला मैच बुधवार को कोलकाता के ईडेन गार्डन में खेला गया। इस मैच में भारत ने 7 विकेट से आसान जीत हासिल की। लेकिन, इस जीत बाद भी फैंस के मन में एक सवाल अभी है कि पहले टी20आई की प्लेइंग इलेवन में स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी को मौका क्यों नहीं दिया गया? क्या वह अभी भी पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं? हालांकि, शमी को टीम में जगह न मिलने की वजह को कप्तान सूर्य कुमार यादव और बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने काफी हद तक स्पष्ट कर दिया है।

पढ़ें :- मायावती के जन्मदिन के मौके पर टला बड़ा हादसा,अचानक शॉर्ट सर्किट से सुरक्षा पर उठे सवाल?

दरअसल, अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आखिरी बार 2023 के वनडे वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम की जर्सी में नजर आए थे। जिसके बाद शमी चोट की सर्जरी और फिटनेस से जुड़े कारणों के चलते टीम में जगह नहीं बना रहे थे। वहीं, जब इंग्लैंड के खिलाफ टी20आई सीरीज के लिए टीम का ऐलान हुआ तो उसमें शमी का नाम देखकर फैंस काफी खुश थे। लेकिन, कोलकाता में शमी की गेंदबाजी देखने का इंतजार कर रहे फैंस को पहले मैच में निराशा हाथ लगी। कप्तान सूर्या टीम में सिर्फ एक प्रमुख तेज गेंदबाज के साथ मैदान में उतरे।

शमी को बाहर रखना था रणनीति का हिस्सा

भारत की जीत कप्तान सूर्य कुमार यादव ने मोहम्मद शमी को मौका न देने की वजह को स्पष्ट किया। उन्होंने कहा, “हम अपनी ताकत पर कायम रहना चाहते थे। हमने साउथ अफ्रीका में भी यही रणनीति अपनाई थी। हार्दिक ने नई गेंद से गेंदबाजी की जिम्मेदारी ली, जिससे मुझे अतिरिक्त स्पिनरों को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की सहूलियत मिली। ये तीनों स्पिनर शानदार प्रदर्शन कर रहे थे।”

इस मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 79 रनों की धुआंधार पारी खेलने वाले युवा बल्लेबाज अभिषेक ने कहा, “मुझे लगता है कि यह टीम प्रबंधन का निर्णय है और उन्होंने इन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए इसे बेहतर विकल्प माना।” दोनों खिलाड़ियों के इस बयान से यह साफ हो गया कि मोहम्मद शमी को बाहर रखना एक रणनीतिक कदम था।

पढ़ें :- भारत ने अमेरिका पर अत्यधिक निर्भरता की कम, अन्य देशों से जमकर कर रहा है व्यापार

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...