HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Video: मोहम्मद शमी ने बल्ले से मचाया बवाल; रोमांचक मुकाबले में बंगाल 3 रन से जीता

Video: मोहम्मद शमी ने बल्ले से मचाया बवाल; रोमांचक मुकाबले में बंगाल 3 रन से जीता

Bengal vs Chandigarh SMAT 2024 Match: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के पहले प्री क्वार्टर फाइनल मैच आज सोमवार को बंगाल और चंडीगढ़ की टीमों के बीच बेंगलुरु में खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में बंगाल की टीम ने चंडीगढ़ की टीमों को 3 रन से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। हालांकि, मैच की सबसे बड़ी हाईलाइट भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी रहे।

By Abhimanyu 
Updated Date

Bengal vs Chandigarh SMAT 2024 Match: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के पहले प्री क्वार्टर फाइनल मैच आज सोमवार को बंगाल और चंडीगढ़ की टीमों के बीच बेंगलुरु में खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में बंगाल की टीम ने चंडीगढ़ की टीमों को 3 रन से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। हालांकि, मैच की सबसे बड़ी हाईलाइट भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी रहे।

पढ़ें :- MUM vs BRD Semi Final: बड़ौदा को हराकर मुंबई की टीम SMAT 2024 के फाइनल में पहुंची; अजिंक्य रहाणे शतक से चूके

एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में चंडीगढ़ के कप्तान मनन वोहरा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी बंगाल की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 159 रन जड़ दिये। इस दौरान बंगाल के लिए मोहम्मद शमी ने करीब 190 के स्ट्राइक रेट से 17 गेंदों में 32 रनों की जबर्दस्त नाबाद पारी खेली। उनकी इस पारी में 3 चौके और 2 छक्के भी शामिल रहे। शमी की इस पारी के बदौलत ही बंगाल की टीम 159 रनों के स्कोर तक पहुंच पायी, क्योंकि वह जब बल्लेबाजी करने उतरे थे तो बंगाल का स्कोर 15.1 ओवर में 114/8 था।

बल्ले से कमाल दिखाने के बाद शमी ने गेंद से भी कमाल दिखाया। उन्होंने दूसरी पारी के पहले ही ओवर में बंगाल को पहली सफलता दिलाई। शमी ने पहले ओवर की तीसरी ही गेंद पर अर्सलान खान को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस मैच में शमी ने 4 ओवर में सिर्फ 25 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया। दूसरी पारी में चंडीगढ़ की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 156 रन ही बना सकी। इस तरह से बंगाल ने मैच को 3 रन से जीत लिया।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...