HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Money laundering case: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा बॉम्बे हाई कोर्ट से मिली राहत

Money laundering case: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा बॉम्बे हाई कोर्ट से मिली राहत

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा के लिए अच्छी खबर है। बॉम्बे हाई कोर्ट से शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा को बड़ी राहत मिली है। ईडी ने 27 सितंबर को शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा को मनी लॉन्ड्रिंग केस से जुड़ी जांच में नोटिस भेजा था।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा (Bollywood actress Shilpa Shetty and her husband Raj Kundra) के लिए अच्छी खबर है। बॉम्बे हाई कोर्ट से शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा को बड़ी राहत मिली है। शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा को ईडी ने बेदखली नोटिस जारी किया था। जिसपर अब बॉम्बे हाई कोर्ट ने स्टे लगा दिया है। ईडी के इस नोटिस पर रोक लगने के बाद शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा को बॉम्बे हाई कोर्ट से राहत मिल गई है। शिल्पा और राज ने पहले मनी लॉन्ड्रिंग मामले पर मिले नोटिस को अदालत में चुनौती दी थी।

पढ़ें :- ममता कुलकर्णी 25 साल बाद भारत लौटी,वीडियो शेयर कर कहा शब्दों में बयां नहीं कर सकती

ईडी ने 27 सितंबर को शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा को मनी लॉन्ड्रिंग केस से जुड़ी जांच में नोटिस भेजा था। इस नोटिस में शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा (Shilpa Shetty and her husband Raj Kundra)मुंबई के जुहू में मौजूद उनका घर और पुणे का फार्महाउस को 10 दिन के अंदर खाली करने के लिए कहा गया था।

अब उनको बॉम्बे हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। ईडी ने गुरुवार को बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay High Court) को बताया कि वे शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty )और राज कुंद्रा को दी गई बेदखली नोटिस पर कोई कार्रवाई नहीं करेगा। जब तक कि कोर्ट उनकी प्रॉपर्टी की कुर्की के खिलाफ दायर याचिका पर अपना फैसला नहीं सुनाती।

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने बिटकॉइन फ्रॉड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में एक नोटिस के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। इस नोटिस का मकसद उनकी प्रॉपर्टी को जब्त करना था। याचिका में उन्होंने कहा कि ये नोटिस गलत और बिना वजह दिया गया है। इसलिए इसे रद्द किया जाए। गुरुवार को जस्टिस रेवती मोहिते ढेरे और जस्टिस पीके चव्हाण की बेंच ने ईडी से सवाल किया कि इतनी जल्दी घर खाली करने का नोटिस जारी करने की क्या जरूरत थी?

उन्होंने आगे कहा कि खासकर जब याचिकाकर्ताओं के पास अपील करने का ऑप्शन था। ईडी के वकील ने बताया कि जब तक अपीलेट अथॉरिटी कुंद्रा और शेट्टी की अपील पर फैसला नहीं देती, तब तक ईडी के नोटिस पर रोक रहेगी।

पढ़ें :- Pornography Network Case: ईडी के छापेमारी के बाद राज कुंद्रा का बड़ा बयान, कहा- मेरी पत्नी को इन सब में घसीटने की जरूरत नहीं

बेंच ने निर्देश दिया कि अगर अथॉरिटी याचिकाकर्ताओं के खिलाफ फैसला सुनाती है, तो उस पर दो हफ्तों तक अमल न किया जाए। इसके बाद बेंच ने मामले को खत्म कर दिया। बुधवार को कोर्ट ने ईडी को नोटिस जारी किया, जो राज कुंद्रा की याचिका के बाद आया। इस याचिका में कुंद्रा ने ईडी की ओर से जारी नोटिस को नियमों के खिलाफ बताया था और उसे रद्द करने की मांग की थी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...