1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Moradabad News: कोर्ट परिसर में दिनदहाड़े महिला वकील पर एसिड अटैक, गंभीर घायल

Moradabad News: कोर्ट परिसर में दिनदहाड़े महिला वकील पर एसिड अटैक, गंभीर घायल

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक महिला वकील पर दिनदहाड़े कोर्ट परिसर में दो युवकों ने एसिड अटैक किया। आनन फानन में घायल महिला को सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक महिला वकील पर दिनदहाड़े कोर्ट परिसर में दो युवकों ने एसिड अटैक किया। आनन फानन में घायल महिला को सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है।

पढ़ें :- बाबर के नाम पर मस्जिद देश के किसी भी मुसलमान को स्वीकार्य नहीं : मौलाना यासूब अब्बास

पुलिस के अनुसार घटना जिले के ठाकुरद्वारा तहसील की कोर्ट परिसर में गुरुवार की सुबह साढे दस बजे की है। पीड़िता वकील शशिबाला ने अपने शिकायत में बताया कि कोर्ट परिसर के गेट के पास उनके किरायेदार ने उन्हें छोड़ा।

फिर अचानक से दो युवक सचिन कुमार और नितिन कुमार आए और फिर उन पर देशी कट्टा तान दिया और आज तुम्हे तोहफा देंगे कहकर एसिड अटैक कर दिया। हमले में वकील शशिबाला के कपड़े औऱ शरीर के कुछ हिस्से जल गए। पुलिस ने बताया कि दोनो युवक उत्तराखंड के रहने वाले है। शशिबाला दोनो आरोपियों के खिलाफ पहले से ही केस लड़ रही है, जिन पर छेड़छाड़ और दहेज उत्पीड़न का मामला शामिल है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...