1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. मोस्टवांटेड गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने अब सिंगर हनी सिंह को जान से मारने की दी धमकी, दिल्ली पुलिस कमिश्नर से मिले

मोस्टवांटेड गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने अब सिंगर हनी सिंह को जान से मारने की दी धमकी, दिल्ली पुलिस कमिश्नर से मिले

बॉलीवुड सिंगर और रैपर हनी सिंह (Honey Singh) को गैंगस्टर गोल्डी बराड़ (Gangster Goldie Brar) ने जान से मारने की धमकी दी है। हनी सिंह (Honey Singh) के स्टाफ ने इसकी शिकायत दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल को दी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हनी सिंह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर (Delhi Police Commissioner) से मुलाकात की है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। बॉलीवुड सिंगर और रैपर हनी सिंह (Honey Singh) को गैंगस्टर गोल्डी बराड़ (Gangster Goldie Brar) ने जान से मारने की धमकी दी है। हनी सिंह (Honey Singh) के स्टाफ ने इसकी शिकायत दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल को दी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हनी सिंह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर (Delhi Police Commissioner) से मुलाकात की है।

पढ़ें :- गृह मंत्री अमित शाह के एडिडेट वीडिया का मामला: दिल्ली पुलिस ने तेलंगाना के सीएम को भेजा नोटिस

बता दें कि इससे पहले गोल्डी बरार (Goldie Brar)  पंजाब के मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala)  हत्या करवा चुका है। फिलहाल वह कनाडा में है। बीच में ऐसी खबर आई थी कि उसे अमेरिका में गिरफ्तार कर लिया गया है और जल्द भारत लाया जाएगा। हालांकि अभी तक ऐसा नहीं हो पाया है।

गोल्डी बराड़ (Goldie Brar) बॉलीवुड स्टार सलमान खान (Bollywood star Salman Khan) को भी जान से मारने की धमकी दे चुका है। कुछ महीनों पहले सलमान खान के पिता सलीम खान को एक धमकी भरी चिट्ठी मिली थी, जिसमें सलमान का हाल सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) जैसा करने की धमकी दी गई थी। सलीम खान को दी गई चिट्ठी में लिखा था कि सलमान खान (Salman Khan)का हाल सिद्धू मूसेवाला जैसा कर देंगे। जिसके बाद पुलिस काफी सख्त हो गई थी, वहीं इस मामले पर सलमान खान (Salman Khan) का भी बयान सामने आया था। अभिनेता का कहना था कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। अभिनेता का कहना था कि इससे पहले उनको साल 2018 में लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने धमकी दी थी, लेकिन मैं नहीं जानता कि गोल्डी बराड़ (Goldie Brar)  कौन है?

आईएसआई के इशारे पर काम करता है गोल्डी

मोस्टवांटेड गैंगस्टर गोल्डी बराड़ (Most wanted gangster Goldie Brar) पर पंजाब के विभिन्न थानों में हत्या, ड्रग और हथियार तस्करी समेत 23 से अधिक केस दर्ज हैं। इनमें से 18 मामले बेहद संवेदनशील हैं। अब तक की जांच में यह बात सामने आ चुकी है कि गोल्डी बराड़ (Goldie Brar)  पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI)के इशारे पर काम करता रहा है। साथ ही उसके लिए एक नेटवर्क तैयार किया था।

पढ़ें :- Fake Video Case : Amit Shah के वीडियो से छेड़छाड़ पर दिल्ली पुलिस सख्त, X व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों को लिखा पत्र

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...