उत्तर प्रदेश के सोनभद्र के पन्नूगंज थाना क्षेत्र के बेला गांव के पास शुक्रवार शाम एक ऑटो रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में दो लोगो की मौत हो गई। जबकि सात लोग घायल हो गए।
सोनभद्र । उत्तर प्रदेश के सोनभद्र के पन्नूगंज थाना क्षेत्र के बेला गांव के पास शुक्रवार शाम एक ऑटो रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में दो लोगो की मौत हो गई। जबकि सात लोग घायल हो गए।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस ने बताया कि ऑटो रिक्शा रॉबर्ट्सगंज से पन्नूगंज की ओर जा रहा था। बेला गांव के पास ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे की सूचना पाकर पन्नूगंज थाना प्रभारी दिनेश प्रकाश पांडे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तियरा पहुंचाया।
जहां शाहपुर गांव के रहने वाले विष्णुनाथ और उनकी मां संपत देवी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनो के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसएचओ दिनेश प्रकाश पांडे ने बताया कि हादसे के संबंध में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।