टीवी की नागिन के रूप में घर-घर में फेमस होने वाली मौनी रॉय जहां जाती हैं, छा जाती हैं. उनका किलर लुक हर किसी को बार-बार तस्वीरें देखने पर मजबूर कर देता है. इस बार भी कुछ ऐसा हुआ. बीती रात वह एक पार्टी में पहुंचीं. जहां उनका दिलकश अंदाज देखने को मिला. चलिए दिखाते हैं उनका लेटेस्ट लुक.
Mouni Roy Glamorous Photos: टीवी की नागिन के रूप में घर-घर में फेमस होने वाली मौनी रॉय जहां जाती हैं, छा जाती हैं. उनका किलर लुक हर किसी को बार-बार तस्वीरें देखने पर मजबूर कर देता है. इस बार भी कुछ ऐसा हुआ. बीती रात वह एक पार्टी में पहुंचीं. जहां उनका दिलकश अंदाज देखने को मिला. चलिए दिखाते हैं उनका लेटेस्ट लुक.
‘नागिन’ और ‘महादेव’ जैसे सीरियल करने के बाद मौनी रॉय को घर घर में पहचान मिली. उनके शोज इतने पॉपुलर हुए कि उन्हें बैक टू बैक काम मिलता चला गया और आज के समय में वह ओटीटी और सिनेमा जगत में काफी काम कर रही हैं. इतना ही नहीं, कई रियालिटी शोज में वह बतौर होस्ट व जज भी दिख चुकी हैं.
अब बीती रात मौनी रॉय का लेटेस्ट लुक चर्चा में बना हुआ है. वह हाल में ही एक पार्टी में पहुंचीं. इस दौरान वह हसबैंड के साथ दिखीं. मगर चर्चा हो रही है उनके जबरदस्त की लुक की. जहां वह ब्लैक आउटफिट में कहर ढाती नजर आई हैं. उनका अंदाज इतना जुदा है कि हर कोई बार बार तस्वीरें देखने पर मजबूर हो जाए.
View this post on Instagram
पढ़ें :- DGCA Action : IndiGo के चार फ्लाइट इंस्पेक्टर निलंबित, एक दिन पहले CEO एल्बर्स की हुई थी पेशी, जानिए पूरा मामला
मौनी रॉय ने रात की पार्टी के लिए ब्लैक शॉर्ट ड्रेस को चुना. हाई हील्स और खुले बालों में तो वह काफी अट्रैक्टिव दिख रही हैं. इस लुक में चार चांद लगा रहा है उनका छोटा सा पर्स. चमकीला सा ये पर्स वह बहुत ही कॉन्फिडेंस के साथ कैरी किए हैं.
मौनी रॉय के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह कुछ समय पहले इमरान हाशमी की शोटाइम में नजर आई थीं. साथ ही करण कुंद्रा के साथ उन्होंने रियालिटी शो Temptation Island India को भी होस्ट किया था. जहां वह काफी ग्लैम लुक में नजर आया करती थीं.