1. हिन्दी समाचार
  2. जॉब्स
  3. MPESB PSTST 2025 : एमपी सरकार ने टीचर के पदों पर  13 हजार से अधिक पदों पर करेगी भर्ती, एप्लीकेशन विंडो 18 जुलाई से शुरू

MPESB PSTST 2025 : एमपी सरकार ने टीचर के पदों पर  13 हजार से अधिक पदों पर करेगी भर्ती, एप्लीकेशन विंडो 18 जुलाई से शुरू

मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल, भोपाल की ओर से प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा-2025 (PSTST) के लिए विज्ञान जारी किया गया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

भोपाल। मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल, भोपाल की ओर से प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा-2025 (PSTST) के लिए विज्ञान जारी किया गया है। अगर आप भी मध्यप्रदेश में बतौर टीचर के रूप में छात्रों का मार्गदर्शन करना चाहते हैं, तो आप ( MPESB PSTST 2025) के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा-2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 जुलाई से प्रारंभ हो जाएगी।

पढ़ें :- JNU विवादित नारेबाजी पर वाइस चांसलर बोलीं- हर यूनिवर्सिटी में होते हैं कुछ सिरफिरे लोग

मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने स्कूल शिक्षा और जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत यह अधिसूचना जारी की है। इस अधिसूचना के तहत स्कूल शिक्षा विभाग के लिए कुल 10150 पद और जनजातीय विभाग के लिए कुल 2939 पदों पर यह परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान करके जल्द ही आवेदन कर सकेंगे।

परीक्षा शुल्क

सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये और मध्य प्रदेश के मूल निवासी अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये निर्धारित किया गया है।

शैक्षणिक योग्यता

पढ़ें :- JEECUP Exam 2026 : यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा मई में होगी आयोजित, यहां देखें पूरा शेड्यूल

मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल, भोपाल के द्वारा आयोजित प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 अथवा 2024 निर्धारित अंकों के साथ उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र होंगे। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों ने कम से कम 45 प्रतिशत अंकों के साथ हायर सेकेंडरी या इसके समकक्ष प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा किया हुआ होना चाहिए। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों के पास चार वर्षीय बीएलएड या स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

आयु-सीमा

प्राथमिक शिक्षक के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष निर्धारित की गई है। इसके अलावा, सामान्य पुरुष उम्मीदवारों की आयु 40 वर्ष, मध्य प्रदेश की मूल स्थानीय निवासी महिला, मध्य प्रदेश के अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति ओबीसी और दिव्यांग उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 45 वर्ष निर्धारित की गई है।

परीक्षा पैटर्न

ऑनलाइन परीक्षा मध्य प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में 31 अगस्त, 2025 को आयोजित कराई जाएगी। यह परीक्षा दो पाली में आयोजित कराई जाएगी। पहली पाली सुबह 10.30 बजे से लेकर 12.30 बजे तक और दूसरी परीक्षा दोपहर 3 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक आयोजित कराई जाएगी। ऑनलाइन परीक्षा में उम्मीदवारों से हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान विषय से 100 अंकों के 100 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे।

पढ़ें :- UP Schools Closed : हाड़ कंपा देने वाली ठंड के बीच एक बार फिर स्कूलों की बढ़ी छुट्टियां, इन जिलों के डीएम ने जारी किया आदेश

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...