1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Mukhtar Ansari : कड़ी सुरक्षा के बीच कब्रिस्तान के लिए रवाना हुआ मुख्तार का जनाजा, उमड़ी समर्थकों की भारी भीड़

Mukhtar Ansari : कड़ी सुरक्षा के बीच कब्रिस्तान के लिए रवाना हुआ मुख्तार का जनाजा, उमड़ी समर्थकों की भारी भीड़

Mukhtar Ansari : गाजीपुर स्थित मोहम्मदाबाद में शनिवार कड़ी सुरक्षा के बीच मरहूम मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) का जनाजा कब्रिस्तान के लिए रवाना हो गया है। इस दौरान मुख्तार के समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इससे पहले मुख्तार अंसारी का शव दे रात सवा एक बजे करीब पहुंच गया था।

By Abhimanyu 
Updated Date

Mukhtar Ansari : गाजीपुर स्थित मोहम्मदाबाद में शनिवार कड़ी सुरक्षा के बीच मरहूम मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) का जनाजा कब्रिस्तान (Graveyard) के लिए रवाना हो गया है। इस दौरान मुख्तार के समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इससे पहले मुख्तार अंसारी का शव दे रात सवा एक बजे करीब पहुंच गया था।

पढ़ें :- मिनी गोरखनाथ मंदिर खिचड़ी मेले के लिए सजा चौक बाजार, आस्था और सुरक्षा के व्यापक इंतजाम

जानकारी के मुताबिक, मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) को जनाजे की नमाज के बाद दफनाया जाएगा। इस दौरान कब्रिस्तान (Graveyard) में परिवार के अलावा किसी को भी जाने पर रोक लगाई है। पुलिस प्रशासन ने निर्देश दिया है कि परिवार के अलावा कोई भी कब्रिस्तान नहीं जा सकेगा। मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है, एक्स्ट्रा फोर्स लगाई गई है और पुलिस ने पूरे रास्ते को ब्लॉक कर दिया है।

बता दें कि बांदा मेडिकल कॉलेज में मुख्तार का पोस्टमार्टम पूरा होने के बाद शुक्रवार को उनके शव को बेटे उमर अंसारी को सौंप दिया गया। मुख्तार की मौत के बाद गाजीपुर और मऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...