उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से बड़ी खबर सामने आ रही हैं। यहां के सहसवान में बुधवार को दिनदहाड़े दूधिया की गोली मार कर हत्या कर दी। सनसनीखेज वारदात को अंजाम देकर बाइक सवार मौके से फरार हो गए।
बदायूं । उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से बड़ी खबर सामने आ रही हैं। यहां के सहसवान में बुधवार को दिनदहाड़े दूधिया की गोली मार कर हत्या (Milkman shot dead in broad daylight) कर दी। सनसनीखेज वारदात को अंजाम देकर बाइक सवार मौके से फरार हो गए।
गोली की आवाज सुनकर आस पास के लोग अपने अपने घरों से बाहर निकले तो दूधिया खून से लतपत जमीन पर छटपटा रहा था। आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिनदहाड़े हत्या से आक्रोशित लोगो ने नर्सिग होम के बार तोड़फोड़ की। जानकारी पाकर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंची। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिनदहाड़े हत्या की वारदात सहसवान में हरदत्तपुर जाने वाले मार्ग पर नट बाबा वाली गली में हुई। क्षेत्र के कुरिया गांव के रहने वाले दूधिया उदयवीर रोज की तरह नट बाबा गली में एक घर में दूध देने जा रहे थे।
यहां स्थित एक नर्सिंग होम के पास पहले से घाट लगाये खड़े बाइक सवार तीन युवकों ने फायरिंग कर दी। जिससे वहां आ रहे दूधिया उदयवीर को गोली लग गई। गोली लगते ही वह तड़पने लगा। इस बीच बाइक सवार युवक मौके से निकल भागे।
घायल उदयवीर को लोग अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने नर्सिंग होम के बाहर तोड़फोड़ की। सूचना पाकर सहसवान कोतवाली के अलावा मुजरिया जरीफनगर थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंचा। हत्या की वजह सामने नहीं आ पायी है। पुलिस घटना की जांच और हमला करने वाले बदमाशों को पकड़ने की कोशिशों में जुटी है।
बाइक सवार हमलावर जिस जगह खड़े थे वहां एक घर में अस्पताल संचालित था। इसी बीच दूधिया वहां से गुजरता तभी बाइक सवारों ने फायरिंग कर दी। जिससे गोली दूधिया के जा लगी। पुलिस यह स्पष्ठ करने में लगी है कि बाइक सवार बदमाशों ने गोली दूधिया पर चलाई या फिर किसी और पर निशाना साधा था।