HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. असम में बीफ बैन होने से मुसलमानों पर नहीं पड़ेगा कोई फर्क, CM हिमंत बिस्वा सरमा की सोच गलत : मौलाना शहाबुद्दीन रजवी

असम में बीफ बैन होने से मुसलमानों पर नहीं पड़ेगा कोई फर्क, CM हिमंत बिस्वा सरमा की सोच गलत : मौलाना शहाबुद्दीन रजवी

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात (All India Muslim Jamaat) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी (National President Maulana Shahabuddin Razvi Barelvi) ने कहा कि मुसलमान बिना बीफ खाए भी अपनी जिंदगी अच्छे से जी सकते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि बीफ खाना न तो इस्लाम में आवश्यक है और न ही इसके बिना मुसलमानों की जिंदगी प्रभावित होती है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात (All India Muslim Jamaat) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी (National President Maulana Shahabuddin Razvi Barelvi) ने कहा कि मुसलमान बिना बीफ खाए भी अपनी जिंदगी अच्छे से जी सकते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि बीफ खाना न तो इस्लाम में आवश्यक है और न ही इसके बिना मुसलमानों की जिंदगी प्रभावित होती है। मौलाना ने कहा कि असम सरकार के बीफ पर लगाए  प्रतिबंध (Beef Ban in Assam) से मुसलमानों पर कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है। अगर असम के मुख्यमंत्री यह समझते हैं कि मुसलमान बीफ नहीं खाएगा तो जिंदा नहीं रह सकता है तो वह गलत सोच रखते हैं।

पढ़ें :- 'ईद की नमाज सड़क पर नहीं होनी चाहिए...' मौलाना ने ईदगाहों और मस्जिदों के इमामों से की अपील

मौलाना रजवी ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Assam, CM Himanta Biswa Sarma) के बीफ पर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि असम सरकार द्वारा बीफ पर लगाए गए प्रतिबंध का मुसलमानों पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इस्लाम ने कभी बीफ खाने को लाज़िम नहीं ठहराया है। यह लोगों की निजी पसंद पर निर्भर करता है, न कि मजहब का कोई अनिवार्य हिस्सा है।

पढ़ें :- मौलाना, बोले- मोहम्मद शमी का रमजान में रोजा न रखना और एनर्जी ड्रिंक पीना शरीयत की नजर में हैं अपराधी, रोहित पवार ने कहा खेलों में धर्म न लाएं
मौलाना ने यह भी कहा कि बीफ केवल मुसलमान ही नहीं, बल्कि कई गैर-मुस्लिम भी खाते हैं। यदि असम के मुख्यमंत्री को लगता है कि मुसलमान बीफ नहीं खाएंगे तो जिंदा नहीं रह सकते, तो यह उनकी गलतफहमी है। उन्होंने बीफ को लेकर विवाद बढ़ाने की बजाय शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने पर जोर दिया।

जानें क्या है पूरा मामला?

दरअसल असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Assam, CM Himanta Biswa Sarma)  ने रेस्तरां, होटलों और सार्वजनिक स्थानों पर गोमांस परोसने और खाने पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। असम सीएम के इस फैसले के बाद से विपक्षी दल की तरफ से तरह-तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...