HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. MXmoto M16 : पावरफुल क्रूजर इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च हुई , कीमत है इतनी

MXmoto M16 : पावरफुल क्रूजर इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च हुई , कीमत है इतनी

भारतीय इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल सेगमेंट में एक और नया जुड़ाव देखने को मिला है - एमएक्समोटो एम16 इलेक्ट्रिक क्रूजर। 

By अनूप कुमार 
Updated Date

MXmoto M16 : भारतीय इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल सेगमेंट में एक और नया जुड़ाव देखने को मिला है – एमएक्समोटो एम16 इलेक्ट्रिक क्रूजर। आकर्षक लुक और दमदार बैटरी पैक से सजी इस बाइक की शुरुआती कीमत 1,98,000 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है। कंपनी इस बाइक के साथ 8 साल या 80,000 किलोमीटर तक की वारंटी भी दे रही है, जिसमें इलेक्ट्रिक मोटर और कंट्रोलर पर 3 साल की वारंटी शामिल है।

पढ़ें :- Hyundai recall : हुंडई ने इस समस्या के कारण 42,000 से ज्यादा वाहनों को वापस बुलाया, दी चेतावनी

सेंट्रल शॉक ऑब्जर्वर
MXmoto M16 क्रूजर इलेक्ट्रिक बाइक में कंपनी ने एडजेस्टेबल रेसिंग मोटरसाइकिल टाइप सेंट्रल शॉक ऑब्जर्वर दिया है।

सिंगल चार्ज
कंपनी का दावा है कि ये बाइक सिंगल चार्ज में 220 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है और इसकी बैटरी महज 3 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है

राउंड शेप हेडलैंप
इस बाइक की मजबूत मेटल बॉडी किसी भी रोड कंडीशन पर बेहतर परफॉर्मेंस के लिए डिज़ाइन की गई है। इसमें राउंड शेप हेडलैंप के साथ LED लाइटिंग और सिंगल पीस सीट सीट मिलती है।

कम्फर्टेबल राइडिंग पोजिशन
M-शेप हैंडलबार और कम्फर्टेबल राइडिंग पोजिशन इस बाइक को एक बेहतर क्रूजर बनाने में पूरी मदद करते हैं।  देखने में ये बाइक कई अन्य ICE क्रूजर की याद दिलाता है।

पढ़ें :- ठंड के मौसम में कार चलाते समय फॉलो करें ये बेहतरीन टिप्स, देगी ज्यादा माइलेज

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...