1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. उपनिबंधक को हटाने को लेकर नागेंद्र शुक्ला ने किया हवन चर्चा का विषय

उपनिबंधक को हटाने को लेकर नागेंद्र शुक्ला ने किया हवन चर्चा का विषय

उपनिबंधक को हटाने को लेकर नागेंद्र शुक्ला ने किया हवन चर्चा का विषय

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज ::नौतनवा तहसील के उपनिबंधक संदीप गौड़ के खिलाफ चल रहे 12 मई से शुरू क्रमिक अनशन आज बड़ा तूल तब पकड़ पड़ा जब सवेरे 10 बजे नौतनवा तहसील परिसर में आंदोलनकारी नागेंद्र शुक्ला एडवोकेट पहुंचकर एक हवन कुंड में उप निबंधक स्वाहा भ्रष्टाचार में लिप्त उप निबंधक स्वाहा होश में आओ, होश में आओ उप निबंधक मुर्दाबाद उप निबंधक स्वाहा के मंत्रोउच्चारण करते हुए सद्बुद्धि यज्ञ किया गया ।

पढ़ें :- नगर पालिका नौतनवा में योग सप्ताह के अंतर्गत आयोजित हुआ एक दिवसीय योग अभ्यास शिविर

श्री शुक्ल ने सद्बुद्धि यज्ञ के माध्यम से प्रशासन को आगाह किया कि यदि भ्रष्टाचार और धनउगाही करने वाले अधिकारी इस तरफ बेलगाम रहेंगे तो आंदोलन तहसील से सड़क तक और सड़क से सदन तक करने का काम करूंगा ।बताया जाता है कि नागेंद्र शुक्ला एडवोकेट उपनिवंधक नौतनवा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अभी पहले नौकरी में उपनिबधक‌‌6 महीना नहीं हुए 20 लाख की गाड़ी लेकर चलते हैं। किसनो किसानों को गुमराह करके धनवाही करके अपनी हैसियत बताते हैं और अधिवक्ताओं के साथ आए दिन अभद्र व्यवहार करते हैं. श्री शुक्ल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री समेत उच्च अधिकारियों को आगाह करते हुए कहा है कि आज प्रशासन ने उप निबंधक को समय रहते नहीं हटाया या उनके क्रियाकलापों का जांच नहीं कराया तो 25 मई को लंका दहन की तरह उपनिबंधक का पुतला जलाया जाएगा ।

इस दौरान तहसील में आए क्षेत्र के अधिवक्ता अन्य लोग उपस्थित रहे बताया जाता है कि नागेन्द्र शुक्ला का हवन लगभग 1 घंटे तक चलता रहा जिसमें उन्होंने सरकार को बदनाम करने वाले उप निबंधक की घोर निंदा किया ।

इस दौरान अनिल कुमार शर्मा जगनारायण विश्वकर्मा धर्मेंद्र त्रिपाठी अनीश त्रिपाठी राम हजूर यादव और सुधीर शुक्ला अशोक तिवारी प्रमोद कुमार अनिल कुमार जितेंद्र कुमार मुकेश तिवारी शेख समसुद्दीन अनुराग त्रिपाठी हेमंत मिश्रा आदि ने उपस्थित रहे.

इसके अलावा महाराजगंज दीवानी कचहरी के पूर्व मंत्री धर्मेंद्र त्रिपाठी ने पत्र भेज कर नागेंद्र शुक्ला के आंदोलन का समर्थन किया है।

पढ़ें :- माता बनैलिया मंदिर परिसर में फैला गंदा पानी, श्रद्धालुओं को भारी दिक्कत

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...