HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. इजरायल से पिता की मौत का बदला लेगा नसरल्लाह का बेटा; काली पगड़ी पहन हिज्बुल्लाह की कमान संभालने को तैयार!

इजरायल से पिता की मौत का बदला लेगा नसरल्लाह का बेटा; काली पगड़ी पहन हिज्बुल्लाह की कमान संभालने को तैयार!

Nasrallah's son Mohammad Mehdi: इजरायल ने इस साल सितंबर के अंत में अपने सबसे बड़े दुश्मन संगठन हिज्बुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह की हत्या कर दी थी। नसरल्लाह की मौत ने एक तरह से लेबनान के इस कट्टरपंथी संगठन को बड़ा झटका लगा था। अब हिज्बुल्लाह की कमान नईम कासिम (Naim Qassem) के हाथों में है। वहीं, अब नसरल्लाह के बेटे मोहम्मद मेहदी की वायरल तस्वीर ने नई बहस को जन्म दे दिया है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Nasrallah’s son Mohammad Mehdi: इजरायल ने इस साल सितंबर के अंत में अपने सबसे बड़े दुश्मन संगठन हिज्बुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह की हत्या कर दी थी। नसरल्लाह की मौत ने एक तरह से लेबनान के इस कट्टरपंथी संगठन को बड़ा झटका लगा था। अब हिज्बुल्लाह की कमान नईम कासिम (Naim Qassem) के हाथों में है। वहीं, अब नसरल्लाह के बेटे मोहम्मद मेहदी की वायरल तस्वीर ने नई बहस को जन्म दे दिया है।

पढ़ें :- सांसद प्रियंका गांधी का एक बार फिर दिखाया फिलिस्तीन प्रेम, ‘Palestine’ लिखा बैग लेकर संसद पहुंचीं

दरअसल, हसन नसरल्लाह के चौथे बेटे मोहम्मद मेहदी को ईरान के कौम शहर में देखा गया, जोकि शहर शिया मुसलमानों के धार्मिक केंद्र के तौर पर मशहूर है। इस दौरान मेहदी ने पिता की ही जैसी पगड़ी बांध रखी थी। जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि भविष्य में हिजबुल्लाह की कमान मेहदी संभाल सकता है। स्थानीय मीडिया के अनुसार, मोहम्मद मेहदी यहां लंबे समय से कौम शहर रह रहा है और ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनेई के कहने पर उसने अपने पिता नसरल्लाह की पगड़ी पहनी है।

नसरल्लाह के दूसरे बेटे मोहम्मद जावेद ने सोशल मीडिया पर पुष्टि की कि मोहम्मद मेहदी अपने पिता की ही पगड़ी पहने हुए था। मेहदी कौम शहर में लंबे समय से धार्मिक शिक्षा ले रहा था। शिक्षा पूरी होने पर उसे काली पगड़ी दी गई है। बता दें कि 27 सितंबर को बेरूत में इजरायली हमले में मारे गए हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह के पांच बेटे और बेटियां थीं। जिनका नाम हादी, जैनब, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद मेहदी औऱ मोहम्मद अली है। हादी 18 साल की उम्र में साल 1997 में ही मार दिया गया था।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...