1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Natural Sunscreen: धूप और धूल से स्किन को डैमेज होने से बचाने के लिए य़ूज करें ये नेचुरल सनस्क्रीन, टैनिंग से भी मिलेगा छुटकारा

Natural Sunscreen: धूप और धूल से स्किन को डैमेज होने से बचाने के लिए य़ूज करें ये नेचुरल सनस्क्रीन, टैनिंग से भी मिलेगा छुटकारा

गर्मियों में स्किन को खास ख्याल रखने की जरुरत होती है। क्योकिं तेज धूप और धूल की वजह से स्किन डैमेज होने का डर रहता है। इससे टैनिंग होने लगती है।इसलिए धूप में बाहर निकलने से पहले सनस्क्रीन लगाना बेहद जरुरी होता है। यह स्किन को सूर्य की हानिकारक किरणों से बचा कर रखती है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

गर्मियों में स्किन को खास ख्याल रखने की जरुरत होती है। क्योकिं तेज धूप और धूल की वजह से स्किन डैमेज होने का डर रहता है। इससे टैनिंग होने लगती है।इसलिए धूप में बाहर निकलने से पहले सनस्क्रीन लगाना बेहद जरुरी होता है। यह स्किन को सूर्य की हानिकारक किरणों से बचा कर रखती है।

पढ़ें :- Research Report : पुरुषों की घट रही है प्रजनन क्षमता, इन कारणों से बढ़ रही है समस्या

कई लोगो को सनस्क्रीन लगाने से एलर्जी होती है।स्किन में खुजली या दाने होने लगते है। ऐसे में अपनी स्किन का ख्याल रखने के लिए मार्केट में उपलब्ध केमिकल वाली महंगी सनस्क्रीन की बजाय घर में मौजूद कुछ चीजों का इस्तेमाल कर सकती है। जो स्किन की सूर्य की हानिकारक किरणों से तो बचाती है साथ ही किसी तरह के डैमेज या टैनिंग से भी रक्षा करती है।

शिया बटर नेचुरल सनस्क्रीन के तौर पर काम करेगा। इसे लगाकर बाहर जाने से धूप का चेहरे पर असर नहीं पड़ेगा। सनस्क्रीन की बजाए इसका इस्तेमाल करना ज्यादा फायदेमंद होगा। इसमें कई सारे पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो त्वचा को डैमेज होने से तो बचाते ही हैं बल्कि चेहरे को भी मुलायम रखते हैं।

एलोवेरा जेल वैसे भी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होती है। ये त्वचा को खतरनाक यूवी किरणों से बचाती है। अगर आप धूप में घर से निकल रहे हैं तो चेहरे पर एलोवेरा जेल को अप्लाई करें। ये स्किन से इंफ्लामेशन भी दूर करती है।

सनस्क्रीन की जगह आप कोकोआ बटर भी चेहरे पर लगा सकते हैं। ये स्किन कोमॉइश्चराइजर रखने में मदद करता है। ये नेचुरल सनस्क्रीन की तरह काम करते है। जिन लोगों को सनस्क्रीन से रैशेज या एलर्जी हो जाती है, उन्हें कोकोआ बटर लगाना चाहिए।

पढ़ें :- ममता का बीजेपी पर सीधा अटैक, बोलीं- जहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस का अपमान और महात्मा गांधी के सिद्धांतों की अवहेलना हो, उस कार्यक्रम में कैसे जा सकती हूं?

विटामिन सी से भरपूर संतरा भी आपके लिए सनस्क्रीन लोशन की तरह काम कर सकता है। इसके लिए संतरे के रस में गुलाब जल की 10 बूंदें मिलाकर एक मिश्रण तैयार कर लें। अब आप इस घोल को त्वचा में लगा सकते हैं। यह धूप से आपकी स्किन को बचाने में मददगार साबित होगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...