1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. NAUTANWA:बचपन स्कूल में बच्चों ने सीखे गुरु नानक देव जी के जीवन मूल्य

NAUTANWA:बचपन स्कूल में बच्चों ने सीखे गुरु नानक देव जी के जीवन मूल्य

बचपन स्कूल में बच्चों ने सीखे गुरु नानक देव जी के जीवन मूल्य

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: बचपन स्कूल नौतनवा में सोमवार को सिख धर्म के प्रथम गुरु, श्री गुरु नानक देव जी की जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय में विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें बच्चों को सिख धर्म, गुरुद्वारा, लंगर और सेवा जैसे शब्दों का अर्थ समझाया गया।

पढ़ें :- “सेवा भारती ने स्कूली बच्चों में जगाई जागरूकता—बाल विवाह रोकने का दिया सशक्त संदेश”

शिक्षकों ने बच्चों को गुरु नानक देव जी के जीवन और उपदेशों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि गुरु नानक देव जी ने मानवता, समानता और सेवा का संदेश दिया तथा इन मूल्यों को जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी।

बच्चों ने गुरु नानक देव जी की तस्वीर के समक्ष प्रार्थना की और गुरुद्वारे में बैठने व सिर ढकने की विधि सीखी। पूरे विद्यालय परिवार ने सिर ढककर श्रद्धापूर्वक “वाहेगुरु, वाहेगुरु” का जाप किया, जिससे वातावरण भक्तिमय हो उठा।

विद्यालय की डायरेक्टर अंजली ने सभी को गुरपुरब की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि “सबसे बड़ी सेवा मानव सेवा है। समाज में समानता, प्रेम और भाईचारे का संदेश फैलाना ही गुरु नानक देव जी की सच्ची श्रद्धांजलि है।”

कार्यक्रम में रियान, आरुहि, अद्रीका, अनाया, ऐशनी, विनायक, अनन्या, सूर्यांश, मृदुल, देवांश, सानवी, सिया, आयुष, अथर्व, आरव, अविका, हर्ष और रुद्रांश समेत कई बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। शिक्षकों में तेजस्वी, वैष्णवी, मोनिका, प्रियंका, ईशा, अंजली, प्रीती, अंशिका, इशिता, श्रद्धा और रिंकल उपस्थित रहीं।

पढ़ें :- अयोध्या में बिना मुआवजा किसानों की भूमि अधिग्रहण की शिकायत नितिन गडकरी तक पहुंची, मंत्री ने सपा सांसद अवधेश प्रसाद को दिया जांच का आश्वासन

कार्यक्रम का समापन सामूहिक भजन और आशीर्वचन के साथ हुआ।

महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया की रिपोर्ट

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...