मुख्यमंत्री से मिले नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी, छह कार्यो का दिया प्रस्ताव
पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: नौतनवा क्षेत्र के विकास को लेकर विधायक ऋषि त्रिपाठी ने राजधानी लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की।
इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं और आवश्यकताओं को सामने रखते हुए छह विकासात्मक प्रस्ताव प्रस्तुत किए।विधायक ऋषि त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि ग्रामसभा रेहरा से लुहठहवा और सेखुवानी तक जाने वाले मार्ग में बघेला नाले की सफाई अति आवश्यक है, जिससे आवागमन और जल निकासी की समस्या से निजात मिल सके। उन्होंने लक्ष्मीपुर ब्लॉक के ग्राम टेढ़ी में ब्रह्मस्थान से बेरिकुड़ी तक लगभग 8000 लोगों की सुविधा के लिए रोहिन नदी पर सेतु निर्माण की मांग भी रखी.
बेरिकुड़ी में स्थित महाव नाले पर लघु सेतु निर्माण के सम्बंध में भी प्रस्ताव दिया। झलुआघाट पर लघु सेतु निर्माण की जरूरत बताया। मोहनापुर से सूरपार कोठी तक वनमार्ग पर आरसीसी मार्ग की मांग किया। मोहनापुर से कोल्हुआ ढाला तक वनमार्ग पर पक्का मार्ग निर्माण का प्रस्ताव मुख्यमंत्री को दिया।
नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी ने कहा कि क्षेत्रीय विकास के लिए मुख्यमंत्री को छह प्रस्ताव दिया गया है। स्वीकृति मिलने के बाद लोगों को परेशानियों से निजात मिलेगी।
महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया कि रिपोर्ट