1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. “नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष ने परखी निर्माण कार्यों की गुणवत्ता, ठेकेदारों को चेतावनी”

“नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष ने परखी निर्माण कार्यों की गुणवत्ता, ठेकेदारों को चेतावनी”

“नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष ने परखी निर्माण कार्यों की गुणवत्ता, ठेकेदारों को चेतावनी”

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: नगर पालिका परिषद नौतनवा के अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी ने बुधवार को अधिशासी अधिकारी संदीप कुमार सरोज के साथ वार्ड संख्या 16 बहादुर शाह नगर में चल रहे विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्यों का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यों की गुणवत्ता, निर्धारित मानकों तथा समय-सीमा की गहन जांच की और संबंधित ठेकेदार को मानकों के अनुरूप कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

पढ़ें :- 'हृदय रोग और कैंसर गंभीर स्वास्थ्य चुनौती, समय पर जांच और आधुनिक इलाज से संभव है बेहतर जीवन'

पालिका अध्यक्ष ने मौके पर वार्डवासियों से संवाद कर उनकी समस्याएं और सुझाव भी सुने, ताकि विकास कार्यों को और बेहतर बनाया जा सके तथा स्थानीय समस्याओं का धरातल पर समाधान सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि जनहित से जुड़े निर्माण कार्यों में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस अवसर पर नगर पालिका के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि कार्यों की गुणवत्ता, समय-सीमा और मानकों से कोई समझौता न किया जाए तथा जनता की समस्याओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।

निरीक्षण के दौरान प्रधान लिपिक रमाशंकर सिंह, संतोष श्रीवास्तव, सत्यप्रकाश, सुजीत चौधरी सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी मौजूद रहे।

महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया की रिपोर्ट

पढ़ें :- नेपाल सरकार का बड़ा फैसला: भारतीय 200 और 500 रुपये के नोटों पर लगी रोक हटी

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...