1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. विकास की राह पर नौतनवा: विधायक ऋषि त्रिपाठी ने किया सीसी रोड और पुलिया का लोकार्पण

विकास की राह पर नौतनवा: विधायक ऋषि त्रिपाठी ने किया सीसी रोड और पुलिया का लोकार्पण

विकास की राह पर नौतनवा: विधायक ऋषि त्रिपाठी ने किया सीसी रोड और पुलिया का लोकार्पण

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: नौतनवा विधानसभा क्षेत्र में तेजी से हो रहे विकास कार्यों को लेकर विधायक ऋषि त्रिपाठी ने कहा कि अब यह क्षेत्र प्रदेश में एक विकासशील विधानसभा के रूप में पहचाना जाने लगा है। वे शनिवार को क्षेत्र के विभिन्न गांवों के दौरे पर थे, जहां उन्होंने सीसी रोड और पुलिया जैसे विकास कार्यों का लोकार्पण किया।

पढ़ें :- सरकार से लिया लाखों का रिफंड, जीएसटी टीम ने पकड़ा फर्जीवाड़ा

सुबह 6:00 बजे से जनसंपर्क में जुटे विधायक त्रिपाठी ने सबसे पहले सोनौली क्षेत्र के फरेंदी तिवारी स्थित अपने कैंप कार्यालय पर आम नागरिकों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और त्वरित समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।

इसके बाद उन्होंने ग्राम खैराटी, सिसहनिया उर्फ़ शीशमहल और जिगिना टोला गंगापुर का दौरा किया, जहां विधायक निधि से निर्मित सीसी रोड और पुलिया का उद्घाटन किया। इस दौरान ग्रामीणों से संवाद करते हुए उन्होंने कहा, “हमारा संकल्प है कि विकास की किरण हर गांव तक पहुंचे।”

लोकार्पण कार्यक्रमों के दौरान विधायक ने ग्रामीण महिलाओं, पुरुषों और बुजुर्गों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानीं और मौके पर ही उनके समाधान के निर्देश दिए।

इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख राकेश मद्धेशिया, ग्राम प्रधान, भाजपा कार्यकर्ता, बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। ग्रामीणों ने विकास कार्यों के लिए विधायक का आभार जताया और उनका भव्य स्वागत किया।

पढ़ें :- मुरादाबाद में छात्रावास के लिए जारी 10 लाख सिर्फ कागजों पर हुए खर्च, छात्रावास अधीक्षक निलंबित, असीम अरुण बोले- किसी को बख्शा नहीं जाएगा

महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया कि रिपोर्ट

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...