1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नौतपा बेअसर : यूपी के कई जिलों में बीती रात बारिश, सूर्यदेव की लुका छिपी और हवा के झोंकों ने दी लोगों को गर्मी से राहत

नौतपा बेअसर : यूपी के कई जिलों में बीती रात बारिश, सूर्यदेव की लुका छिपी और हवा के झोंकों ने दी लोगों को गर्मी से राहत

इस बार नौतपा (Nautapa) की शुरूआत प्रदेश में ज्यादा समस्या वाला नहीं रहा, क्योंकि बादल की आवाजाही जारी है। कई जिलों बीती रात में बारिश तो दिन में तेज हवाओं से लोगों को गर्मी से निजात मिल है। आपको बता दें कि 25 मई से 2 जून तक के लिये पूर दुनिया में नौतपा (Nautapa) लग चुके हैं। आज सोमवार को नौतपा (Nautapa) का दूसरा दिन है पर कोई खास गर्मी व उमस नहीं रही।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। इस बार नौतपा (Nautapa) की शुरूआत प्रदेश में ज्यादा समस्या वाला नहीं रहा, क्योंकि बादल की आवाजाही जारी है। कई जिलों बीती रात में बारिश तो दिन में तेज हवाओं से लोगों को गर्मी से निजात मिल है। आपको बता दें कि 25 मई से 2 जून तक के लिये पूर दुनिया में नौतपा (Nautapa) लग चुके हैं। आज सोमवार को नौतपा (Nautapa) का दूसरा दिन है पर कोई खास गर्मी व उमस नहीं रही।

पढ़ें :- Yogi Cabinet Expansion: जल्द होने जा रहा है योगी सरकार के कैबिनेट का विस्तार, नए चेहरों को मिलेगी जगह

बता दें कि इस बार पूरे यूपी में अब तक कहीं बूंदाबांदी तो कहीं तेज बारिश के चलते नौतपा (Nautapa)  में ज्यादा गर्मी का अहसास नहीं हो रहा है। जिस तरह से हर बार नौतपा (Nautapa) होता था। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र (Regional Meteorological Center) के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह (Senior scientist Atul Kumar Singh)ने कहा कि लखनऊ (Lucknow) समेत पूरे यूपी में 3 दिनों तक बादल का आना-जाना लगा रहेगा, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। वहीं यूपी के कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ बरसात भी हो सकती है। इसके अलावा कई जिलों में तेज हवा के साथ वज्रपात या बिजली गिरने की भी संभावना है।

आपको बता दें कि प्रदेश के इन जिलों में बिजली गिरने वज्रपात होने की संभावना है। इसमें कौशांबी, प्रयागराज, चित्रकूट, मिर्जापुर,वाराणसी, भदोही, चंदौली, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, महाराजगंज कुशीनगर देवरिया,बलरामपुर गोंडा, श्रवास्ती , बाराबंकी सिद्धार्थनगर, बहराइच, मेरठ, बागपत, सहारानपुर, सीतापुर, बिजनौर, रामपुर, बरैली, पीलीभीत, मुजफ्फरनगर,  शाहजहांपुर, मुरादाबाद, संभल, शामली, लखीमपुर खीरी जिले शामिल हैं।

वहीं यूपी के कुछ जिलों में कभी बूदांबांदी तों कभी तेज बारिश भी हो सकती है। बता दें कि राजधानी सहित प्रदेश के कई जिलों में पसीना से तरबतर करने वाली गर्मी भी रह सकती है इसके अलावा बादलों की हेराफेरी से तेज बारिश और बादलों की लुका छिपी जारी रहेगी फिलहाल लखनऊ में आज दिन भर तेज धूप और हवा चलती रही।

पढ़ें :- सुसाइड नोट लिख विवाहिता ने मौत को लगाया गले, पति से कहा-आप मुझे समझ नहीं पाए, दूसरी शादी कर लेना और खुश रहना
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...