1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. नीरज चोपड़ा ने जीता पेरिस डायमंड लीग 2025 का खिताब, जानिए कितनी दूर फेंका भाला

नीरज चोपड़ा ने जीता पेरिस डायमंड लीग 2025 का खिताब, जानिए कितनी दूर फेंका भाला

Neeraj Chopra wins Paris Diamond League 2025: भारत के जेवलिन स्टार नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर पूरे देश का सीना गर्व से चौड़ा किया है, नीरज ने अपने कड़े प्रतिद्वंदी जर्मनी के जूलियन वेबर को पछाड़ते हुए पेरिस डायमंड लीग 2025 का खिताब अपने नाम किया। स्पर्धा में उनका 88.16 मीटर का जेवलिन थ्रो इस सीजन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।

By Abhimanyu 
Updated Date

Neeraj Chopra wins Paris Diamond League 2025: भारत के जेवलिन स्टार नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर पूरे देश का सीना गर्व से चौड़ा किया है, नीरज ने अपने कड़े प्रतिद्वंदी जर्मनी के जूलियन वेबर को पछाड़ते हुए पेरिस डायमंड लीग 2025 का खिताब अपने नाम किया। स्पर्धा में उनका 88.16 मीटर का जेवलिन थ्रो इस सीजन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।

पढ़ें :- IND vs SA Final ODI: आज वनडे सीरीज के निर्णायक मैच में भारत-साउथ अफ्रीका की होगी भिड़ंत; जानें- कब और कहां देख पाएंगे लाइव

नीरज चोपड़ा के लिए पेरिस डायमंड लीग 2025 का खिताब जीतना बेहद अहम है, क्योंकि दोहा डायमंड लीग और पोलैंड में जानुज कुसोसिंकी मेमोरियल स्पर्धा में वह दूसरे स्थान पर रहे थे। शुक्रवार देर रात शुरू हुए इस मुकाबले में नीरज चोपड़ा ने अपनी पहली ही कोशिश में 88.16 मीटर दूरी का भाला फेंका। दूसरे प्रयास में यह दूरी 85.10 मीटर रही। इसके बाद उन्होंने अगले तीन थ्रो फाउल किए। आखिरी प्रयास में नीरज ने 82.89 मीटर की दूरी तय की।

जर्मनी के जूलियन वेबर 87.88 मीटर थ्रो के साथ दूसरे स्‍थान पर रहे। ब्राजील के लुईज मौरिशियो डा सिल्वा ने 86.62 मीटर भाला फेंका और वह तीसरे नंबर पर रहे। बता दें कि नीरज चोपड़ा ने पहली बार पेरिस डायमंड लीग में खिताब अपने नाम किया है। इससे पहले साल 2017 में नीरज ने बतौर जूनियर वर्ल्ड चैंपियन यहां हिस्सा लिया था और तब वे पांचवें स्थान पर रहे थे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...