HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. NEET 2022 : परीक्षा देने आई छात्राओं के उतरवाए गए अंडर गार्मेंट्स, लड़कियों ने दर्ज कराई शिकायत

NEET 2022 : परीक्षा देने आई छात्राओं के उतरवाए गए अंडर गार्मेंट्स, लड़कियों ने दर्ज कराई शिकायत

नेशनल एलेजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET 2022 )  के दौरान केरल के कोल्लम में करीब 100 छात्राओं को उस समय अपमानित किया गया। जब उन्हें परीक्षा देने से पहले अपनी ब्रा उतारने के लिए कहा गया। बता दें कि परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से पहले उन्हें जांच प्रक्रिया के दौरान मेटल डिटेक्शन स्टेज पर इनरवियर को हटाने के लिए कहा गया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। नेशनल एलेजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET 2022 )  के दौरान केरल के कोल्लम में करीब 100 छात्राओं को उस समय अपमानित किया गया। जब उन्हें परीक्षा देने से पहले अपनी ब्रा उतारने के लिए कहा गया। बता दें कि परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से पहले उन्हें जांच प्रक्रिया के दौरान मेटल डिटेक्शन स्टेज पर इनरवियर को हटाने के लिए कहा गया।

पढ़ें :- अब्दुल्ला, मुफ्ती और नेहरू-गांधी प​रिवार ने कश्मीर का नुकसान किया : जेपी नड्डा

हालांकि मार्थोमा इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ने इस घटना से इनकार किया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
छात्रा के पिता ने शिकायत दर्ज कराने के बाद बताया कि ‘मेरी बेटी को कहा गया कि अंडरगारमेंट्स का हुक मेटल डिटेक्टर में डिटेक्ट किया गया है। इसलिए उसे उतारना होगा। करीब 90 फीसदी छात्राओं के अंडरगारमेंट्स उतरवाए गए और उसे स्टोर रूम में रखा गया।

इस वजह से परीक्षा के दौरान ये स्टूडेंट्स मानसिक रूप से बेहद परेशान रहे। एक और छात्रा के पिता ने कहा कि मेरी बेटी से कहा गया कि आपने परीक्षा में ड्रेसकोड का पालन नहीं किया है । अंडरगारमेंट्स उतारने होंगे। यदि आप ऐसा नहीं करेंगी तो आप परीक्षा में शामिल नहीं हो सकती हैं। कई और छात्राओं से ऐसा करने को कहा गया। इनमें से कुछ तो रोने लगीं।

बता दें कि मार्थोमा इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में नीट की परीक्षा आयोजित की गई थी। यह घटना 17 जुलाई की बताई जा रही है।

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के अधिकारियों ने बताया कि मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट में रविवार को करीब 95 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई, जिसके लिए इस साल सबसे ज्यादा आवेदन आए थे। कुल 18,72,329 उम्मीदवारों ने देश में सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिनमें से 10.64 लाख छात्राएं थीं। एनटीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि परीक्षा में करीब 95 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई।

पढ़ें :- Tirupati Laddu Row : आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम जगन ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, 'सर पूरा देश आपकी ओर देख रहा है...'

यह पहली बार था जब नीट मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण की संख्या 18 लाख को पार कर गई, जिसमें 2021 की तुलना में 2.5 लाख अधिक छात्रों ने आवेदन किया। पिछले साल, राष्ट्रीय योग्यता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक (नीट-अंडरग्रेजुएट) 12 सितंबर को आयोजित की गई थी, जिसमें 95 प्रतिशत से अधिक पंजीकृत उम्मीदवार शामिल हुए थे। देश के 3,858 केंद्रों पर आयोजित परीक्षा के लिए 15.44 लाख से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। इनमें से कम से कम 8.70 लाख छात्रों ने क्वालिफाई किया था।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...