HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. NEET Exam 2024 : सिर्फ पेपर लीक नहीं, परीक्षा केंद्र और बैंक दोनों स्तर से हुई गड़बड़ी, सॉलिसिटर जनरल ने मानी गलती

NEET Exam 2024 : सिर्फ पेपर लीक नहीं, परीक्षा केंद्र और बैंक दोनों स्तर से हुई गड़बड़ी, सॉलिसिटर जनरल ने मानी गलती

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में 22 जुलाई को नीट एग्‍जाम विवाद को लेकर दायर 40 याचिकाओं पर सुनवाई हुई। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court)  के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ (Chief Justice DY Chandrachud) की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ ने नीट से जुड़े सभी मामलों की सुनवाई की।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्‍ली। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में 22 जुलाई को नीट एग्‍जाम विवाद को लेकर दायर 40 याचिकाओं पर सुनवाई हुई। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court)  के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ (Chief Justice DY Chandrachud) की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ ने नीट से जुड़े सभी मामलों की सुनवाई की।

पढ़ें :- Kashi Vishwanath-Gyanvapi Mosque Case : सुप्रीम कोर्ट ने ASI और मस्जिद प्रबंधन को जारी किया नोटिस

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने पीठ को बताया कि देश भर के कुल 3300 छात्रों ने गलत प्रश्न पत्र से परीक्षा दी। एनटीए (NTA)  ने बताया कि इन छात्रों ने केनरा बैंक (Canara Bank) से लाए गए प्रश्न पत्र से परीक्षा दी, जबकि इन छात्रों को भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में रखे गए प्रश्न पत्रों से परीक्षा देनी थी।

इस पर कोर्ट में छात्रों का पक्ष रख रहे वरिष्ठ वकील नरेंद्र हुड्डा ने पूछा कि जब एनटीए (NTA) ने केवल एसबीआई के प्रश्न पत्रों के ही आंसर जारी किए तो फिर इन 3300 छात्रों की कॉपी कैसे जांची गईं? इसके जवाब सीजेआई (CJI)  ने कहा कि उनके पास केनरा बैंक वाले प्रश्न पत्र की भी आंसर-की होगी। तब हुड्डा ने कहा कि अभी तक तो एजेंसी ने इसके आंसर जारी नहीं किए हैं।

क्या गलत प्रश्न-पत्र बांटने के चक्कर में मिले ग्रेस मार्क्‍स?

मुख्‍य न्यायाधीश ने ग्रेस मार्क्‍स (Grace Marks) लेकर पूछा तो एनटीए का पक्ष रहे सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता (Solicitor General Tushar Mehta) ने कहा कि केवल उन्‍हीं छात्रों को ग्रेस मार्क्स (Grace Marks)  दिए गए हैं, जिन्हें पहले केनरा बैंक (Canara Bank) का पेपर अटेम्प्ट करने को दिया गया था। बाद में केनरा बैंक (Canara Bank) का प्रश्न पत्र वापस लेकर एसबीआई के प्रश्न पत्र दिए गए।

पढ़ें :- Delhi Air Pollution : वायु प्रदूषण को लेकर शशि थरूर का फूटा गुस्सा, क्या नई दिल्ली को देश की राजधानी होना चाहिए?

सीजेआई (CJI) इस जवाब से संतुष्ट नहीं हुए और उन्होंने पूछा कि आखिर ग्रेस मार्क्स दिए ही क्यों गए? सीजेआई (CJI) द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता (Solicitor General Tushar Mehta)  ने कहा कि मुझे भी लगता है कि यह सही फैसला नहीं था। यह एनटीए (NTA) का फैसला था कि अगर समय को लेकर कोई परेशानी हुई है तो ग्रेस मार्क्‍स (Grace Marks)  दिए जाएं। हालांकि, बाद में इस फैसले को वापस भी ले लिया गया।

कितने केंद्रों पर बांटे गए गलत प्रश्न पत्र?

मुख्य न्यायाधीश ने पूछा भारतीय स्टेट बैंक (SBI)  की जगह केनरा बैंक (Canara Bank) का प्रश्न पत्र कितने परीक्षा केंद्रों पर बांटा गया तो एनटीए (NTA) के वकील के पास इसका भी कोई जवाब नहीं था। उन्होंने कहा कि वह बाद में इसका जवाब दायर करेंगे। हालांकि,थोड़ी देर बाद एजेंसी की ओर से बताया गया कि आठ केंद्र पर यह गलती हुई है।

सीजेआई (CJI)  ने पूछा कि क्या झज्जर के परीक्षा केंद्र पर भी छात्रों ने गलत प्रश्न पत्र से परीक्षा दी। एनटीए (NTA) के वकील ने जवाब दिया कि वह परीक्षा केंद्र नया था। इसलिए उस शहर के कॉर्डिनेटर ने मैसेज नहीं देखा और दोनों बैंकों से प्रश्न पत्र मंगवा लिए थे।

पीठ ने पूछा कि क्या बैंकों को पहले से मैसेज नहीं भेजे गए थे कि आपको प्रश्‍न पत्र देने हैं या नहीं? क्या केनरा बैंक (Canara Bank)  को साफ-साफ नहीं बताया गया था कि उन्‍हें पेपर रिलीज नहीं करने हैं। इस पर एजेंसी ने कहा कि मैसेज भेजने के बाद भी गलती हुई है।

पढ़ें :- दिल्ली गैस चैंबर में तब्दील, सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-NCR में 10-12 तक के स्कूलों को बंद करने का दिया आदेश

 

जब पीठ ने पूछा कि झज्जर के सेंटर इंचार्ज बैंक कैसे पहुंच गए? तो इसके जवाब में एजेंसी ने कहा कि परीक्षा केंद्र और बैंक दोनों के स्तर से गड़बड़ी हुई है। इसके अलावा हरदयाल स्कूल (Hardayal School) में भी ग्रेस मार्क्‍स दिए गए थे। सीजेआई (CJI)  ने पूछा कि जब हरदयाल स्कूल (Hardayal School) में सभी छात्रों ने केनरा बैंक का पेपर दिया तो फिर उन्‍हें ग्रेस मार्क्‍स (Grace Marks) क्यों दिए गए? एनटीए (NTA) ने इस पर भी बाद में जवाब देने की बात कही।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...