1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Nepal Gen-Z Protest: नेपाल में सोशल मीडिया बैन और भ्रष्टाचार के खिलाफ युवाओं का विरोध प्रदर्शन, संसद में घुसे प्रदर्शनकारी

Nepal Gen-Z Protest: नेपाल में सोशल मीडिया बैन और भ्रष्टाचार के खिलाफ युवाओं का विरोध प्रदर्शन, संसद में घुसे प्रदर्शनकारी

Nepal Gen-Z Protest: नेपाल की प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के नेतृत्व वाली सरकार ने हाल ही में फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप समेत कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बैन लगा दिया था। जिसके विरोध में राजधानी काठमांडू की सड़कों पर सोमवार को Gen-Z यानी नई पीढ़ी के लड़के और लड़कियां जबरदस्त विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। इस प्रदर्शन की एक वजह देश में भ्रष्टाचार भी बताया जा रहा है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Nepal Gen-Z Protest: नेपाल की प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के नेतृत्व वाली सरकार ने हाल ही में फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप समेत कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बैन लगा दिया था। जिसके विरोध में राजधानी काठमांडू की सड़कों पर सोमवार को Gen-Z यानी नई पीढ़ी के लड़के और लड़कियां जबरदस्त विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। इस प्रदर्शन की एक वजह देश में भ्रष्टाचार भी बताया जा रहा है।

पढ़ें :- Video: मौलाना को महिला ने हंटर से जमकर पीटा, 15 वर्षीय लड़की के गलत काम करने का आरोप

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नई युवा पीढ़ी की ओर से सोशल मीडिया बैन किए जाने से लेकर भ्रष्टाचार तक नेपाल सरकार के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन किया जा रहा है। राजधानी काठमांडू में विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारी संसद परिसर में घुस गए। जिसके बाद भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और पानी की बौछार की। इस उग्र प्रदर्शन के दौरान दमाक में पुलिस फायरिंग में कई प्रदर्शनकारी घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बीच काठमांडू में कर्फ्यू लगा दिया गया है।

बता दें कि नेपाल सरकार ने रजिस्ट्रेशन नहीं कराने पर 4 सितंबर को फेसबुक, एक्स, यूट्यूब, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप सहित 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रतिबंध लगाया दिया था। स्थानीय सरकार की ओर से 2024 में लागू किए गए कानून के अनुसार, सभी सोशल मीडिया कंपनियों को नेपाल में ऑपरेशन के लिए स्थानीय कार्यालय स्थापित करना और टैक्सपेयर के रूप में रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...