1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. आज Neeraj Chopra से Lausanne Diamond League में नए रिकॉर्ड की उम्मीद, जानें कब-कहां देख पाएंगे मैच

आज Neeraj Chopra से Lausanne Diamond League में नए रिकॉर्ड की उम्मीद, जानें कब-कहां देख पाएंगे मैच

Neeraj Chopra's match in Lausanne Diamond League 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में गोल्ड मेडल से कुछ दूर रहने वाले भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा फिर एक बार एक्शन में होंगे। इस बार नीरज स्विट्जरलैंड की लुसाने डायमंड लीग 2024 (Lausanne Diamond League 2024) में हिस्सा लेंगे। जिसमें नीरज से गोल्ड मेडल की उम्मीद होगी।

By Abhimanyu 
Updated Date

Neeraj Chopra’s match in Lausanne Diamond League 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में गोल्ड मेडल से कुछ दूर रहने वाले भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) फिर एक बार एक्शन में होंगे। इस बार नीरज स्विट्जरलैंड की लुसाने डायमंड लीग 2024 (Lausanne Diamond League 2024) में हिस्सा लेंगे। जहां उनसे टॉप पर रहने की उम्मीदें हैं।

पढ़ें :- सीएमएस राजाजीपुरम कैंपस द्वितीय में ‘एक्ज़ल्ट 1.0’ वार्षिक खेलकूद दिवस का आयोजन

दरअसल, पेरिस ओलंपिक में पाकिस्तान के अरशद नदीम (Arshad Nadeem) ने 92.97 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड मेडल पर कब्ज़ा जमाया था। 89.45 मीटर के थ्रो के साथ नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा था। वहीं, स्विट्जरलैंड में खेली जाने वाली लुसाने डायमंड लीग में नीरज 90 मीटर का आंकड़ा जरूर छूना चाहेंगे, जो उनके करियर का सबसे लंबा थ्रो होगा।

गौरतलब है कि लुसाने डायमंड लीग 2024 में पांच ऐसे एथलीट हिस्सा ले रहे हैं, जो पेरिस ओलंपिक के टॉप-6 में जगह बनाने में कामयाब रहे थे। हालांकि, पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले अरशद नदीम इस लीग का हिस्सा नहीं होंगे। ऐसे में नीरज के पास टॉप पर रहने के मौके ज्यादा हैं।

कब और कहां देख पाएंगे नीरज चोपड़ा का मैच

लुसाने डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा का इवेंट 22 अगस्त, गुरुवार को भारतीय समय के अनुसार रात में 12:22 (23 अगस्त) बजे से शुरू होगा। जिसको टीवी पर स्पोर्ट्स 18 के जरिए लाइव देख पाएंगे। जबकि लाइव स्ट्रीमिंग जियोसिनेमा एप और वेबसाइट पर होगी।

पढ़ें :- UP Weather Update: यूपी में बढ़ेगी और ठंड, कई जिलों में घने कोहरे को लेकर चेतावनी

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...