श्री श्याम शक्ति धाम नौतनवा के सातवें वार्षिकोत्सव पर निकली निशान यात्रा,थिरके श्रद्धालु
पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: नौतनवा कस्बे के गांधी चौक निकट स्थित श्री श्याम शक्ति धाम मंदिर के सातवें मूर्ति स्थापना दिवस के अवसर पर सोमवार को रामजानकी मंदिर (ठाकुर मंदिर) से श्याम बाबा की निशान यात्रा निकाली गई।
इसमे बड़ी संख्या में महिला, पुरुष, युवा, बच्चे निशान हाथों में लिए थिरकते हुए चल रहे थे। श्री श्याम की भक्ति में सराबोर महिलाएं तथा बच्चे नृत्य करते हुई चल रही थीं। शोभा यात्रा कस्बे के प्रमुख मार्गों से भ्रमण करते हुए श्री श्याम शक्ति धाम मंदिर पहुंची। निशान यात्रा कस्बे के ठाकुर मंदिर से निकलकर कस्बे के विभिन्न चौक चौराहों से होकर गुजरी तो यात्रा में श्याम बाबा के धुन पर महिलाएं, पुरुष, बच्चे थिरकते नजर आए। निशान यात्रा श्याम शक्ति धाम मंदिर पहुंची, जहां बाबा के दरबार में निशान चढ़ाया गया।
इस बीच नागरिकों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर निशान यात्रा का स्वागत किया। इसके बाद प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया और फिर देर शाम तक चलने वाले भजन संध्या एवं नृत्य नाटिका कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
इस दौरान पूर्व विधायक मुन्ना सिंह, नपा अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी, पवन जायसवाल,गौतम जोशी, पूर्व चेयरमैन गुड्डू खान, जितेंद्र जायसवाल, बृजेंद्र श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव, पवन बेरीवाल, राजा वर्मा , कल्पना चोखानी, सरदार मंजीत सिंह, उमाशंकर जायसवाल , सुधाकर जायसवाल, गोपाल खेतान, मुकेश बेरीवाला, पप्पू जोशी, आकाश बेरीवाल, गोल्डी चोखानी, विवेक चोखानी, मनीष बेरीवाला, मनोज दुचानिया, अनिल तुलस्यान, कमल पोद्दार, उमेश बेरीवाल, सत्यनारायण अग्रवाल, अजय अग्रवाल, लक्ष्मी वर्मा, अंजुला श्रीवास्तव, सरिता मित्तल, प्रतिभा चोखानी, रचना मोदी, इशिका बेरीवाल, नूपुर गोयल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।