HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. नीतीश कुमार सरकार ने बड़े पैमाने पर IAS-BAS अफसरों का किया तबादला, जानें किसको कहां मिली तैनाती?

नीतीश कुमार सरकार ने बड़े पैमाने पर IAS-BAS अफसरों का किया तबादला, जानें किसको कहां मिली तैनाती?

बिहार की नीतीश कुमार सरकार (Nitish Kumar Government) अपने पुराने सिस्टम पर लौटती दिख रही है। मंगलवार को सामान्य प्रशासन विभाग (Department of General Administration) ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (Indian Administrative Service) के ढाई दर्जन से ज्यादा अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

पटना। बिहार की नीतीश कुमार सरकार (Nitish Kumar Government) अपने पुराने सिस्टम पर लौटती दिख रही है। मंगलवार को सामान्य प्रशासन विभाग (Department of General Administration) ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (Indian Administrative Service) के ढाई दर्जन से ज्यादा अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया। इसके साथ ही बिहार प्रशासनिक सेवा (Bihar Administrative Service) के भी डेढ़ दर्जन अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया गया। प्रोन्नति आदेशों से अलग, अब स्थानांतरण आदेश जारी होने को सरकारी महकमे में सरकार की स्थिरता का प्रमाण बताया जा रहा है।

पढ़ें :- एक सफल डॉक्टर की सबसे बड़ी पूंजी होती है-उसकी संवेदना...KGMU के स्थापना दिवस पर बोले सीएम योगी

पूर्णिया और सहरसा के नगर आयुक्त भी बदले गए

सामान्य प्रशासन विभाग (Department of General Administration) द्वारा द्वारा अधिसूचना के अनुसार, वैशाली जिले (Vaishali District) में तैनात अपर समाहर्ता सह अपर जिला दंडाधिकारी विनोद कुमार सिंह को पूर्णिया नगर निगम का आयुक्त बनाया गया है। पूर्णिया के नगर आयुक्त आरिफ अहसन (IAS) को नगर विकास एवं आवास विभाग, पटना के संयुक्त सचिव के पद पर तैनात किया गया है। वहीं पूर्णिया में तैनात अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मुमुक्षु कुमार चौधरी को सहरसा नगर निगम (Saharsa Municipal Corporation) का आयुक्त बनाया गया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...