HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. नीतीश कुमार ने समस्‍तीपुर में श्रीराम जानकी चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल का किया लोकार्पण, OPD सेवा शुरू

नीतीश कुमार ने समस्‍तीपुर में श्रीराम जानकी चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल का किया लोकार्पण, OPD सेवा शुरू

सरायरंजन में श्रीराम जानकी चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (Shriram Janaki Medical College and Hospital) का उद्धाटन रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने किया। इसके साथ ही वहां ओपीडी सेवा (OPD Service) शुरू कर दी गई।

By संतोष सिंह 
Updated Date

समस्तीपुर। सरायरंजन में श्रीराम जानकी चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (Shriram Janaki Medical College and Hospital) का उद्धाटन रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने किया। इसके साथ ही वहां ओपीडी सेवा (OPD Service) शुरू कर दी गई।

पढ़ें :- केजरीवाल ने सीएम नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू को लिखा पत्र, कहा-बाबा साहेब को चाहने वाले अब बीजेपी का समर्थन नहीं कर सकते

मौके पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी, शिक्षा मंत्री आलोक कुमार मेहता, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, विस उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी भी उपस्थित रहे। इसके अलावा राज्यसभा सदस्य रामनाथ ठाकुर, विधायक अजय कुमार, रणविजय साहू, अख्तरूल इस्लाम शाहीन, राजेश कुमार सिंह, व विधान पार्षद तरूण कुमार भी मौके पर थे।

सड़क मार्ग से पहुंचे सीएम ने पूरे परिसर का जायजा लिया। स्वास्थ्य सचिव से कई बातों की जानकारी ली। 11.54 बजे पहुंचे कार्यक्रमस्थल पर पहुंचे सीएम ने पहले उद्घाटन किया।

अगस्त माह से होगा नामांकन

पढ़ें :- लालू प्रसाद यादव का अमित शाह पर बड़ा हमला; बोले- गृहमंत्री को बाबा साहेब अंबेडकर से नफरत है...

इस वर्ष अगस्त माह से इस कॉलेज में एमबीबीएस कोर्स (MBBS Course) में छात्र-छात्राओं का नामांकन होगा। सितंबर माह से उनका क्लास शुरू होगा। प्रतिवर्ष नीट द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से 120 छात्र-छात्राओं का नामांकन इस कॉलेज में होगा। 500 बेड वाले इस कॉलेज में चिकित्सक एवं चिकित्सा कर्मियों के लिए 223 कमरे बनाए गए हैं। फिलहाल श्री राम जानकी चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (Shriram Janaki Medical College and Hospital) में उपाधीक्षक, विशेषज्ञ चिकित्सक समेत 23 डाक्टर पदस्थापित किये गए हैं। तीन दर्जन स्वास्थ्य कर्मी भी तैनात हैं।

सड़क मार्ग से ही आए सीएम व मंत्री

श्री राम जानकी चिकित्सा महाविद्यालय (Shriram Janaki Medical College) स्थित मैदान में गेट संख्या दो के बगल में हेलीपैड बनाया गया था, बावजूद मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से ही सरायरंजन पहुंचे। उनके पीछे गाड़ियों का काफिला था। अलग-अलग गाड़ियों में सभी मंत्री थे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...