1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. नीतीश कुमार रंग बदलने में गिरगिटों को दे रहे हैं कड़ी टक्कर : जयराम रमेश

नीतीश कुमार रंग बदलने में गिरगिटों को दे रहे हैं कड़ी टक्कर : जयराम रमेश

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव (संचार) व संसद सदस्य जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने रविवार को एक्स पोस्ट पर लिखा कि बार-बार राजनीतिक साझेदार बदलने वाले नीतीश कुमार (Nitish Kumar) रंग बदलने में गिरगिटों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। इस विश्वासघात के विशेषज्ञ और उन्हें इशारों पर नचाने वालों को बिहार की जनता माफ़ नहीं करेगी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव (संचार) व संसद सदस्य जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने रविवार को एक्स पोस्ट पर लिखा कि बार-बार राजनीतिक साझेदार बदलने वाले नीतीश कुमार (Nitish Kumar) रंग बदलने में गिरगिटों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। इस विश्वासघात के विशेषज्ञ और उन्हें इशारों पर नचाने वालों को बिहार की जनता माफ़ नहीं करेगी। कांग्रेस नेता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने कहा कि बिलकुल साफ़ है की भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) से प्रधानमंत्री और भाजपा घबराए हुए हैं और उससे ध्यान हटाने के लिए यह राजनीतिक ड्रामा रचा गया है।

पढ़ें :- CJI सूर्यकांत का दो टूक आदेश, बोले-मंदिर का पैसा भगवान का है, घाटे में डूबे बैंकों के लिए नहीं हो सकता इस्तेमाल

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...