HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. सचिन-हरभजन का महारिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए नीतीश रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर, सिर्फ 3 रनों की थी जरूरत

सचिन-हरभजन का महारिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए नीतीश रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर, सिर्फ 3 रनों की थी जरूरत

Nitish Kumar Reddy century: मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन भारत ने जोरदार पलटवार किया है। जिसमें युवा ऑल राउंडर नीतीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर के बीच शतकीय साझेदारी अहम साबित हुई। इन दोनों खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के चलते भारत ने तीसरे दिन स्टंप्स की घोषणा तक 358 रन बना लिए हैं। हालांकि, नीतीश और वाशिंगटन के बीच यादगार साझेदारी सचिन तेंदुलकर और हरभजन सिंह का महारिकॉर्ड तोड़ने से चूक गयी।

By Abhimanyu 
Updated Date

Nitish Kumar Reddy and Washington Sundar Partnership: मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन भारत ने जोरदार पलटवार किया है। जिसमें युवा ऑल राउंडर नीतीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर के बीच शतकीय साझेदारी अहम साबित हुई। इन दोनों खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के चलते भारत ने तीसरे दिन स्टंप्स की घोषणा तक 358 रन बना लिए हैं। हालांकि, नीतीश और वाशिंगटन के बीच यादगार साझेदारी सचिन तेंदुलकर और हरभजन सिंह का महारिकॉर्ड तोड़ने से चूक गयी।

पढ़ें :- Nitish Kumar Reddy ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में जड़ा यादगार शतक; तीसरे दिन स्टंप्स तक भारत का स्कोर- 358/9

दरअसल, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत ने 221 के स्कोर पर सात विकेट गंवा दिये थे और फॉलो ऑन से बचने के लिए 55 रन की दरकार थी। जिसके बाद नीतीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर ने भारतीय पारी को संभाला। दोनों ने 8वें विकेट के लिए 127 रन की अहम साझेदारी कर टीम की मैच में वापसी करायी। यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की 8वें विकेट लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। अगर यह साझेदारी तीन रन और आगे बढ़ती तो सचिन तेंदुलकर और हरभजन सिंह के बीच हुई साल 2008 में हुई साझेदारी का रिकॉर्ड टूट जाता।

सचिन तेंदुलकर और हरभजन सिंह ने साल 2008 में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8वें विकेट के लिए 129 रनों की साझेदारी की थी। तीसरे नंबर पर अनिल कुंबले और हरभजन सिंह के बीच 107 रन की साझेदारी है। जोकि साल 2008 में एडिलेड टेस्ट के दौरान हुई थी। बता दें कि मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन नीतीश और वाशिंगटन के बीच यादगार साझेदारी को नाथन लियोन ने तोड़ा। वाशिंगटन 162 गेंदों में 50 रन की अहम पारी खेलकर आउट हुए।

वाशिंगटन के आउट होने के बाद जसप्रीत बुमराह बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। फिर नीतीश ने 172 गेंदों में अपना पहला टेस्ट शतक पूरा किया। इस शानदार पारी में 10 चौके और एक छक्का भी लगाया। तीसरे दिन के अंत में खराब रोशनी के चलते मैच को रोकना पड़ा। इसके बाद एक बार फिर बारिश शुरू हो गयी और खेल दोबारा शुरू नहीं हो पाया।

स्टंप्स की घोषणा तक भारत ने 116 ओवर खेलकर 9 विकेट के नुकसान पर 358 रन बना लिए हैं। नीतीश कुमार रेड्डी 176 गेंद में 105 रनों पर नाबाद लौटे। उनके साथ मोहम्मद सिराज 7 गेंदों में 2 रन बनाकर नाबाद हैं। फिलहाल, भारत पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया से 116 रन पीछे है।

पढ़ें :- IND vs AUS 4th Test Day 3: तीसरे दिन टीम इंडिया का पलटवार; नीतीश-सुंदर की जोड़ी बनी ऑस्ट्रेलिया का सिरदर्द

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...