1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Chambal’s dacoit beauty Kusuma Nine: कुख्यात चंबल की दस्यु सुंदरी कुसुमा नाइन की मौत, पैतृक गांव में किया गया अंतिम संस्कार

Chambal’s dacoit beauty Kusuma Nine: कुख्यात चंबल की दस्यु सुंदरी कुसुमा नाइन की मौत, पैतृक गांव में किया गया अंतिम संस्कार

चंबल की कुख्यात दस्यु सुंदरी कुसुमा नाइन की रविवार को सैफई अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। उम्रकैद की सजा काट रही कुसुमा एक महिने से गंभीर टीवी रोग से जूझ रही थी। उन्हें गंभीर हालत में इटावा मुख्यालय के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर राजकीय साहित्य चिकित्सलाय में भर्ती कराया गया था।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

चंबल की कुख्यात दस्यु सुंदरी कुसुमा नाइन की रविवार को सैफई अस्पताल में इलाज के दौरान मौत (Chambal’s dacoit beauty Kusuma Nine dies) हो गई। उम्रकैद की सजा काट रही कुसुमा एक महिने से गंभीर टीवी रोग से जूझ रही थी। उन्हें गंभीर हालत में इटावा मुख्यालय के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर राजकीय साहित्य चिकित्सलाय में भर्ती कराया गया था।

पढ़ें :- हुमायूं कबीर ने बंगाल में रखी बाबरी मस्जिद की नींव, बोले- कोई इसकी एक ईंट भी नहीं हटा सकता...

वहां से उन्हें सैफई मेडिकल कालेज भेज दिया गयाथा। जहां उपचार के दौरान शनिवार दोपहर बाद उनकी मौत हो गई। कुसमा नाइन के शव को उनके पैतृक गांव जालौन जिले के सिरसा कालर स्थित टिकरी गांव ले जाया गया,जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया।

कुसमा इटावा जिला कारागार में करीब बीस साल से सजा काट रही थी। यूपी और मध्य प्रदेश में आतंक का पर्याय रहे कुख्यात डकैत रामआसरे उर्फ फक्कड़ और उसकी सहयोगी पूर्व डकैत सुंदरी कुसमा नाइन (dacoit beauty Kusuma Nine) सहित पूरे गिरोह ने एमपी के भिंड जिले के दमोब पुलिस थाने की रावतपुरा चौकी पर आठ जून 2004 समर्पण कर दिया था। भिंड के तत्कालीन पुलिस अक्षीधक साजिद फरीद शापू के समक्ष गिरोह के सभी सदस्यों के बिना शर्त समर्पण किया था। फक्कड़ बाबा पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक लाख और मध्य प्रदेश पुलिस ने 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।

कुसमा नाइन (Kusuma Nine) पर यूपी ने बीस हजार और मध्य प्रदेश ने 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। गिरोह ने यूपी में करीब दो से अधिक और एमपी में 35 अपराध किए थे। उपनिदेशक गृह की हत्या और अपहरण के मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट 52 ने 2017 में दस्यु सुंदरी कुसुमा नाइन (dacoit beauty Kusuma Nine) और फक्कड़ को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। 35 हजार रुपये का जुमाना भी लगाया था। डकैतों ने अफसर के बेटे से 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी।फिरौती न देने पर इटावा के सहसो थाना क्षेत्र में अफसर का शव मिला था।

पढ़ें :- HMD 100 और HMD 101 फीचर फोन भारत में लॉन्च; कीमत 1100 रुपये से भी कम
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...