1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. अब ऑनलाइन खाना हर कोई कर पाएगा अफोर्ड , swiggy ने लांच किया ‘ 99 स्टोर’

अब ऑनलाइन खाना हर कोई कर पाएगा अफोर्ड , swiggy ने लांच किया ‘ 99 स्टोर’

अगर आप भी ऑनलाइन खाना प्रिफर करते हैं, लेकिन expensive होने की वजह से आप नही आर्डर कर पा रहे हैं। तो आज swiggy आपके लिए बड़ी खुशबरी लाया है। swiggy ने न्यू सर्विस ‘ 99 स्टोर’ लांच किया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। अगर आप भी ऑनलाइन खाना प्रिफर करते हैं, लेकिन expensive होने की वजह से आप नहीं आर्डर कर पा रहे हैं। तो आज swiggy आपके लिए बड़ी खुशखबरी लाया है। swiggy ने न्यू सर्विस ‘ 99 स्टोर’ लांच किया है। इसके जरिये यूजर्स को 99 रुपए में खाना मिलेगा।ये फीचर swiggy इसीलिए लाया है ताकि हर कोई ऑनलाइन खाना afford कर सके। swiggy इसे लेकर आया है जिससे कम पैसे वाले लोग भी ऑनलाइन खाना मांगा सके। 99 स्टोर को लखनऊ , कोलकाता , हैदराबाद , चेन्नई, बेंगलुरु, अहमदाबाद दिल्ली, पुणे, वड़ोदरा सहित कई शहरों में लांच किया है।

पढ़ें :- सूडान में पैरामिलिट्री RSF ने किंडरगार्टन पर किया बड़ा ड्रोन हमला, 43 बच्चों समेत 79 नागरिकों की मौत

175 शहरों में मिलगी सर्विस

कंपनी का कहना है ‘99 स्टोर’ में ग्राहक को जल्दी बनने वाली डिश मिलेगी। जिसकी कीमत मात्र 99 रूपये तक होगी। ये डिश फ्रेश ऑर्डर पर तैयार की जाएगी। इसमें ग्राहकों को केक , पिज्जा , बर्गर, नॉर्थ इंडियन , साउथ इंडियन, नूडल्स, बिरयानी ,रोल्स जैसे कई ऑप्शन मिलेंगे। इतना ऑप्शन देने का मतलब है कि कंपनी आपको दिखाना चाहती है कि कम पैसों का मतलब ये नही है की खाने के ऑप्शन भी कम मिलेंगे। swiggy food marketplace के CEO रोहित कपूर ने कहा है कि ’99 रुपये में खाना, सिर्फ कीमत की बात नहीं है बल्कि एक वादा है ।

एप पर ही मिलेगा स्टोर
रोहित कपूर ने बताया कि हमने रेस्टोरेंट्स पार्टनर्स और डिलीवरी फ्लीट मिलकर खाना को ऐसे प्राइज़ में लाने पर काम क्या है। सभी लोग खरीदने के काबिल हो। ये आपको swiggy एप पर मिलेगा। आपको एप जाकर ऑप्शन चुनना होगा ।

रिपोर्ट   आकांक्षा उपाध्याय 

पढ़ें :- कफ सिरप मामले में आरोपी विकास सिंह विक्की की प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री संजय प्रसाद के साथ तस्वीरें वायरल, अमिताभ ठाकुर ने सीएम योगी को पत्र लिखकर उठाए सवाल

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...