एक्टर अजय देवगन और काजोल की लाडली बेटी न्यासा देवगन आज अपना 21 वां बर्थडे शेयर कर रहीं हैं. न्यासा देवगन का जन्म 20अप्रैल 2003 को मुंबई में हुआ था. न्यासा की फैन फॉलोइंग दिन ब दिन बढ़ती जा रही हैं. न्यासा जहां कहीं भी जाती हैं पैपराजी उनके पीछे-पीछे चले आते है.
Nyasa Devgan Birthday Special: एक्टर अजय देवगन और काजोल की लाडली बेटी न्यासा देवगन (Nyasa Devgan) आज अपना 21 वां बर्थडे शेयर कर रहीं हैं. न्यासा देवगन (Nyasa Devgan) का जन्म 20अप्रैल 2003 को मुंबई में हुआ था. न्यासा (Nyasa Devgan) की फैन फॉलोइंग दिन ब दिन बढ़ती जा रही हैं. न्यासा जहां कहीं भी जाती हैं पैपराजी उनके पीछे-पीछे चले आते है. न्यासा आजकल अपने दोस्तों के साथ जमकर पार्टी कर रही हैं.
न्यासा देवगन का लुक भी काफी बदल गया है. न्यासा देवगन (Nyasa Devgan) पहले से ज्यादा खूबसूरत हो गई हैं. बता दें कि लोग सोशल मीडिया पर अक्सर न्यासा देवगन के ट्रांसफॉर्मेशन (Nyasa Devgan’s transformation) पर सवाल उठाते हैं. कुछ लोगों का तो ये कहना है कि न्यासा (Nyasa Devgan) ने खुद को बदलने के लिए सर्जरी का सहारा लिया है.
न्यासा देवगन की पुरानी फोटोज पर नजर डालें तो उनकी स्किन काफी डार्क थी. इस वजह से लोग उनको जमकर ट्रोल करते थे। हालांकि अब न्यासा देवगन की रंगत बदल चुकी है. अब वो गोरी हो चुकी हैं. लेकिन अब भी लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. लोगों का ये कहना है कि गोरी स्किन के लिए न्यासा ने सर्जरी करवाया है.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
पढ़ें :- Dhurandhar Movie: बॉक्स ऑफिस पर दूसरे सप्ताह भी फिल्म धुरंधर का बज रहा डंका, पुष्पा 2 और छावा का तोड़ा रिकॉर्ड
अब तो एक सोर्स ने भी ये साफ कर दिया है कि न्यासा ने सच में विदेश में जाकर सर्जरी कराई है जिससे वो गोरी हो गई हैं। बता दें कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसी हसीनाएं हैं जिन्होंने ग्लैमरस दिखने के लिए सर्जरी कराई थी। अब इस लिस्ट में अजय की बेटी का भी नाम जुड़ गया है।
Instagram पर यह पोस्ट देखें
पढ़ें :- प्रेयर मीट में धर्मेंद्र के अधूरे सपने का जिक्र कर हुईं भावुक हेमा मालिनी, दोनों बेटियां भी थीं मौजूद
बताते चलें कि न्यासा देवगन इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। न्यासा का बोल्ड अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है। न्यासा देवगन के बारे में आए दिन ये खबर आती है कि वो बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि न्यासा बॉलीवुड में एंट्री करने वाली हैं।
Instagram पर यह पोस्ट देखें
अब देखना ये दिलचस्प होगा कि बाकी स्टारकिड्स की तरह न्यासा फिल्मी दुनिया में अपना करियर बनाती हैं या नहीं। मालूम हो कि न्यासा देवगन के पिता अजय देवगन की फिल्म भोला हाल ही में रिलीज हुई है जिसे लोग मिलाजुला रिस्पॉन्स दे रहे हैं। बॉक्स ऑफिस पर ये मूवी ठीक-ठाक परफॉर्म कर रही है।
पढ़ें :- DGCA Action : IndiGo के चार फ्लाइट इंस्पेक्टर निलंबित, एक दिन पहले CEO एल्बर्स की हुई थी पेशी, जानिए पूरा मामला
Instagram पर यह पोस्ट देखें