HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. Ola Electric IPO :  अगस्त में इस तारीख को खुल सकता है ओला इलेक्ट्रिक का IPO , कंपनी जल्द करेगी ऐलान

Ola Electric IPO :  अगस्त में इस तारीख को खुल सकता है ओला इलेक्ट्रिक का IPO , कंपनी जल्द करेगी ऐलान

इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्रतिस्पर्धा में नंबर एक पर रहने वाली भारतीय कंपनी ओला इलेक्ट्रिक का आईपीओ सब्सक्राइब करने के लिए दो अगस्त, 2024 को खुल सकता है।ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने ताजा इश्यू और ओएफएस के जरिये करीब 74 करोड़ डॉलर जुटाने का लक्ष्य रखा है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Ola Electric IPO :  इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्रतिस्पर्धा में नंबर एक पर रहने वाली भारतीय कंपनी ओला इलेक्ट्रिक का आईपीओ सब्सक्राइब करने के लिए दो अगस्त, 2024 को खुल सकता है।ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने ताजा इश्यू और ओएफएस के जरिये करीब 74 करोड़ डॉलर जुटाने का लक्ष्य रखा है। खबरों के अनुसार, इस बीच, ओला इलेक्ट्रिक (Ola electric) 1 अगस्त को अपने आईपीओ के लिए एंकर राउंड शुरू करने की तैयारी कर रही है। ओला इलेक्ट्रिक का आईपीओ 2 से 6 अगस्त के बीच आम लोगों के लिए खुलने की संभावना है। ओला इलेक्ट्रिक ने ताजा इश्यू और ओएफएस के जरिये करीब 74 करोड़ डॉलर जुटाने का लक्ष्य रखा है।

पढ़ें :- Gold Rate: करवा चौथ से ठीक पहले सोने के रेट में ऐतिहासिक तेजी; जानिए अपने शहर का ताजा भाव

ईवी कंपनी का आईपीओ 9 अगस्त को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट किया जा सकता है। इसके साथ ही आईपीओ (IPO) लाने वाली यह पहली भारतीय इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनी बन जाएगी।

ओला इलेक्ट्रिक तमिलनाडु में अपनी फ्यूचरफैक्टरी में बैटरी पैक, मोटर और व्हीकल फ्रेम जैसे ईवी एवं प्रमुख कलपुर्जों का निर्माण करती है। इस फैक्टरी का 1 करोड़ यूनिट की सालाना उत्पादन क्षमता के साथ दुनिया के सबसे बड़ी दोपहिया संयंत्र के तौर पर विस्तार किया जा रहा है।

सूत्रों के अनुसार कंपनी ने तमिलनाडु में लिथियम-आयन सेल निर्माण के लिए गीगाफैक्ट्री स्थापित की है जिसकी शुरुआती क्षमता 5 गीगावॉट प्रति घंटा है। इस क्षमता को बाद में चरणबद्ध तरीके से बढ़ाकर 100 गीगावॉट प्रति घंटा किए जाने की योजना है।

पढ़ें :- Train Ticket Booking Rules: रेलवे ने बदल दिये ट्रेन टिकट बुकिंग के नियम; अब सिर्फ इतने दिन पहले ही करवा पाएंगे रिजर्वेशन
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...