HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. Olympics 2024 Day 5: पीवी सिंधु-लवलीना पर टिकी होंगी पूरे देश की निगाहें, BJP विधायक खेलेंगी क्वालीफाइंग मैच

Olympics 2024 Day 5: पीवी सिंधु-लवलीना पर टिकी होंगी पूरे देश की निगाहें, BJP विधायक खेलेंगी क्वालीफाइंग मैच

Olympics 2024 Day 5: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को 2 मेडल जिताने में स्टार निशानेबाज मनु भाकर का अहम योगदान रहा है। उन्होंने पहला ब्रांज मेडल 10 मीटर एयर पिस्टल के सिंगल्य मैच में दिलाया है, जबकि दूसरा ब्रांज मेडल मनु ने सरबजोत सिंह के साथ मिलकर मिक्स्ड टीम इवेंट जीता है। अब पांचवें दिन देश को स्टार शटलर पीवी सिंधु और महिला बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन से उम्मीदें हैं। वहीं, बिहार से भाजपा की महिला विधायक श्रेयसी सिंह और राजेश्वरी कुमारी ट्रैप महिला क्ववालिफिकेशन राउंड खेलेंगी।

By Abhimanyu 
Updated Date

Olympics 2024 Day 5: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को 2 मेडल जिताने में स्टार निशानेबाज मनु भाकर का अहम योगदान रहा है। उन्होंने पहला ब्रांज मेडल 10 मीटर एयर पिस्टल के सिंगल्य मैच में दिलाया है, जबकि दूसरा ब्रांज मेडल मनु ने सरबजोत सिंह के साथ मिलकर मिक्स्ड टीम इवेंट जीता है। अब पांचवें दिन देश को स्टार शटलर पीवी सिंधु (PV Sindhu) और महिला बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain) से उम्मीदें हैं। वहीं, बिहार से भाजपा की महिला विधायक श्रेयसी सिंह (Shreyasi Singh) और राजेश्वरी कुमारी (Rajeshwari Kumari) ट्रैप महिला क्ववालिफिकेशन राउंड खेलेंगी।

पढ़ें :- महाकुंभ में 7 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, सीएम ने कहा-मां गंगा सभी के मनोरथ पूर्ण करें

दरअसल, पेरिस ओलंपिक 2024 के पांचवें दिन बैडमिंटन में विमेंस सिंगल ग्रुप प्ले स्टेज में पीवी सिंधु (PV Sindhu) का मुकाबला दोपहर 12:50 बजे से होगा, जिसमें वह एस्टोनिया की शटलर क्रिस्टिन कुबा से भिड़ेंगी। जबकि बैडमिंटन के मेंस सिंगल इवेंट में लक्ष्य सेन इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी से दोपहर 1:40 बजे भिड़ेंगे और इसी इवेंट में एचएस प्रणय रात 11:00 बजे वियतनाम के ड्यूक फाट के खिलाफ खेलेंगे। महिला बॉक्सर लवलीना बोरगोहन (Lovlina Borgohain) का महिलाओं के 75 किग्रा वर्ग के राउंड ऑफ 16 में नॉर्वे की सुन्नीवा हॉफस्टैड से सामना होगा। लवलीना का मैच दोपहर 3:50 बजे से शुरू होगा।

बॉक्सिंग में पुरुषों की 71 किग्रा राउंड ऑफ 16 में निशांत देव अपना मैच रोड्रिग्ज टेनोरियो के खिलाफ खेलेंगे। शूटिंग में पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में ऐश्वर्य प्रताप तोमर और स्वप्निल सिंह क्वालिफिकेशन राउंड के मुकाबले दोपहर 12:30 से शुरू होंगे। विमेंस ट्रैप शूटिंग में क्वालीफाइंग डे-2 में बिहार से भाजपा की विधायाक श्रेयसी सिंह (Shreyasi Singh) और राजेश्वरी कुमारी खेलेंगी। उनका मैच भी दोपहर 12:30 से शुरू होगा। अगर वह क्ववालिफाई कर लेती हैं तो शाम 7 बजे से इस इवेंट का फाइनल मैच खेलने उतरेंगी।

भारत के आज के मुक़ाबले

पढ़ें :- NEET-UG 2025: NTA ने किया ऐलान, पेन और पेपर मोड में ही होगी परीक्षा
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...