HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. करवाचौथ के दिन डिनर में ट्राई करें टेस्टी दम आलू की रेसिपी, वो भी पंजाबी स्टाइल में..

करवाचौथ के दिन डिनर में ट्राई करें टेस्टी दम आलू की रेसिपी, वो भी पंजाबी स्टाइल में..

करवा चौथ इस बार 20 अक्टूबर रविवार को मनाया जाएगा। करवाचौथ पर सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखती है। रात में चांद को देखकर पूजा के बात जल और अन्न ग्रहण करती है। इस मौके पर घरों में तरह तरह के पकवान बनाए जाते है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

करवा चौथ इस बार 20 अक्टूबर रविवार को मनाया जाएगा। करवाचौथ पर सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखती है। रात में चांद को देखकर पूजा के बात जल और अन्न ग्रहण करती है। इस मौके पर घरों में तरह तरह के पकवान बनाए जाते है। आज हम आपके के लिए दम आलू की रेसिपी लेकर आये हैं वो भी पंजाबी स्टाईल में। करवा चौथ के मौके पर आप दम आलू की रेसिपी ट्राई कर सकते है। तो चलिए जानते है इसे बनाने का तरीका

पढ़ें :- आज लंच में ट्राई करें शिमला मिर्च की टेस्टी सब्जी, ये है बनाने का आसान सा तरीका

दम आलू बनाने के लिए सामग्री

आलू (छोटे आकार के) – 1 किलो
टमाटर कटे – 4 कप
प्याज कटे – 2 कप
दालचीनी – 2 टुकड़े
ताजा क्रीम – 2 टेबलस्पून
चीनी – 1/2 टी स्पून
इलायची – 2-3
हरी मिर्च – 3-4
सौंफ – 2 टी स्पून
हल्दी – 1/2 टी स्पून
लहसुन – 8-10 कलियां
जीरा – 1 टी स्पून
लौंग – 4-5
हरा धनिया – 2-3 टेबलस्पून
कश्मीरी लाल मिर्च – 5-6
काजू के टुकड़े – 1/2 कप
तेल – जरूरत के अनुसार
नमक – स्वादानुसार

दम आलू बनाने का तरीका

पंजाबी स्टाइल के दम आलू बनाने के लिए सबसे पहले टमाटर, प्याज, हरी मिर्च और हरी धनिया पत्ती के टुकड़े कर लें। अब एक कड़ाही में टमाटर के टुकड़े और 3 कप पानी डालकर उसे मीडियम आंच पर गर्म करें। टमाटर को 10-15 मिनट तक पकाने के बाद गैस बंद कर दें और ठंडा होने दें।

पढ़ें :- Baingan Bharta Recipe: आज लंच या डिनर में ट्राई करें टेस्टी बैंगन का भर्ता की रेसिपी, ये है बनाने का तरीका

अब उबले टमाटर को मिक्सर जार में डालें और पीसकर उसकी सॉफ्ट प्यूरी तैयार कर लें। इसी तरह प्याज के टुकड़े करें और मिक्सर की मदद से उनका भी पेस्ट तैयार कर लें। अब एक कड़ाही में थोड़ा सा तेल डालकर गर्म करें। जब तेल गर्म हो जाए तो उसमें इलायची, दालचीनी और लौंग डालकर कुछ सेकंड तक भून लें।

इसमें प्याज का तैयार पेस्ट डालें और 1 से 2 मिनट तक भून लें। इसके बाद इसमें टमाटर की प्यूरी डालकर मिलाएं और मीडियम आंच पर 2 से 3 मिनट तक और पकने दें। अब ग्रेवी में चीनी, ताजा क्रीम और स्वादानुसार नमक डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें।

इसके बाद ग्रेवी को 1-2 मिनट और पकने दें। इसके बाद इसमें धनिया डालकर धीमी आंच पर पकाएं। इसके पूर्व आलू को तेल में डालकर 1-2 मिनट तक फ्राई कर लें। इन तले हुए आलू को ग्रेवी में डालें और कड़ाही को ढककर 3-4 मिनट तक सब्जी को पकने दें। इसके बाद गैस बंद कर दें। स्वाद से भरपूर पंजाबी स्टाइल दम आलू बनकर तैयार है। इसे रोटी, पराठा या नान के साथ सर्व करें।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...