HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सीएचसी रतनपुर में एक दिवसीय मेगा कैंप,ब्लॉक प्रमुख ने किया उद्घाटन

सीएचसी रतनपुर में एक दिवसीय मेगा कैंप,ब्लॉक प्रमुख ने किया उद्घाटन

सीएचसी रतनपुर में एक दिवसीय मेगा कैंप,ब्लॉक प्रमुख ने किया उद्घाटन

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज : सीएचसी रतनपुर में आज बुधवार को एक दिवसीय मेगा कैंप का आयोजन किया गया,जिसका उद्घाटन नौतनवा ब्लॉक प्रमुख राकेश मद्धेशिया ने रिबन काटकर किया। इस शिविर में 10 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों की नि:शुल्क एचआईवी जांच एवं दवाईया वितरित की गई।

पढ़ें :- 'अय्याश' प्रोफेसर रजनीश का 7 छात्राओं और टीचर से बनाया था संबंध, कॉलेज छोड़ चुकी लड़कियों के भी मिले अश्लील वीडियो

शिविर में सीएचसी रतनपुर प्रभारी डॉ. राकेश सिंह, डॉ.जितेंद्र, डॉ.शेफाली, धर्मेंद्र शाही, हरि नाथ यादव सहित सीएचसी के समस्त स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।

इसके अलावा भाजपा मंडल महामंत्री गजाधर दुबे, ग्राम प्रधान अनिल वर्मा, प्रधान दुर्गेश पासवान, बीडीसी भोरहई साहनी, नीरज, आनंद मिश्रा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग और स्थानीय नागरिक भी मौजूद रहे।

इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख राकेश मद्धेशिया ने कहा कि स्वास्थ्य शिविर का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों तक नि:शुल्क जांच एवं दवाइयां उपलब्ध कराना है, जिससे वे बेहतर स्वास्थ्य प्राप्त कर सकें। उन्होंने ऐसे शिविरों के आयोजन को सराहनीय बताते हुए लोगों से अधिक से अधिक संख्या में लाभ उठाने की अपील की।

सीएचसी प्रभारी डॉ. राकेश सिंह ने बताया कि इस शिविर में एचआईवी जांच के अलावा स्वास्थ्य संबंधी अन्य महत्वपूर्ण परामर्श भी लोगों को दिया गया। उन्होंने कहा कि आगे भी इस तरह के शिविरों का आयोजन कर जरूरतमंदों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएंगी।

पढ़ें :- पुलिस कमिश्नर लखनऊ अमरेंद्र सिंह सेंगर का बड़ा एक्शन, प्रभारी निरीक्षक आलमबाग सहित कुल 7 पुलिसकर्मियों को किया निलंबित

बता दे कि स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे शिविरों से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलती हैं और जागरूकता भी बढ़ती है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...