1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. Onion Paratha: प्याज का पराठा बनाते समय बाहर निकल जाती है स्टफिंग, तो ऐसे बनाएं सॉफ्ट और टेस्टी पराठा

Onion Paratha: प्याज का पराठा बनाते समय बाहर निकल जाती है स्टफिंग, तो ऐसे बनाएं सॉफ्ट और टेस्टी पराठा

चाहे सर्दी हो या फिर गर्मी हर मौसम में पराठे से अच्छा ब्रेकफास्ट हो ही नहीं सकता, हेल्दी के साथ साथ टेस्टी भी होता है। हैवी होने की वजह से इसे आप लंच में भी खा सकते है। प्याज के पराठे बनाते समय अधिकतर लोगो का पराठा फट जाता है और प्याज की स्टफिंग बाहर आ जाती है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

चाहे सर्दी हो या फिर गर्मी हर मौसम में पराठे से अच्छा ब्रेकफास्ट हो ही नहीं सकता, हेल्दी के साथ साथ टेस्टी भी होता है। हैवी होने की वजह से इसे आप लंच में भी खा सकते है। प्याज के पराठे बनाते समय अधिकतर लोगो का पराठा फट जाता है और प्याज की स्टफिंग बाहर आ जाती है। आज हम आपको प्याज का पराठा बनाने का तरीका बताने जा रहे जिससे फटेगा भी नहीं और सॉफ्ट बनेगा। तो चलिए जानते हैं प्याज का पराठा बनाने का तरीका।

पढ़ें :- winter shuper food: सर्दियों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए ये खाएं सुपरफूड, रक्त शर्करा को प्रभावित नहीं करते

प्याज का पराठा बनाने के लिए सामग्री

गेहूं आटा – 2 कप
प्याज कटा – 1 कप
अदरक-लहसुन पेस्ट – 1 टी स्पून
लाल मिर्च पाउडर – 1/2 टी स्पून
हरी धनिया पत्ती – 2 टेबलस्पून
जीरा पाउडर – 1/4 टी स्पून
अमचूर – 1/2 टी स्पून
गरम मसाला – 1/4 टी स्पून
अजवाइन – 1/4 टी स्पून
हल्दी – 1/2 टी स्पून
तेल – जरूरत के मुताबिक
नमक – स्वादानुसार

प्याज का पराठा बनाने का तरीका

प्याज का पराठा बनाने के लिए सबसे पहले प्याज को लेकर उसके बारीक-बारीक टुकड़े काट लें। इसके बाद एक बड़े मिक्सिंग बाउल में गेहूं का आटा छान लें। इसमें थोड़ा सा नमक और 1 टी स्पून तेल डालकर अच्छी तरह से मिला दें। अब आटे में थोड़ा-थोड़ा पानी डालते हुए उसे गूंथ लें। ध्यान रखें कि आटा स्मूद और सॉफ्ट गूंथना है। इसके बाद एक सूती गीले कपड़े से आटे को ढककर उसे 20-25 मिनट के लिए अलग रख दें।

पढ़ें :- Winter Super Foods : सर्दियों के सुपरफूड्स में जड़ वाली सब्जियां और पत्तेदार साग,ठंड के दिनों में बनाते है सुपर ह्यूमन

अब एक कड़ाही में थोड़ा सा तेल डालें और उसे मीडियम आंच पर गर्म करें। जब तेल गर्म हो जाए तो उसमें बारीक कटा प्याज डालें और 1 मिनट तक फ्राई कर लें। इसके बाद अदरक-लहसुन का पेस्ट डालकर मिक्स करें और भूनें। प्याज जब हल्का गुलाबी हो जाए तो आंच बंद कर दें और प्याज में लाल मिर्च पाउडर, हल्दी, जीरा पाउडर, अमचूर, गरम मसाला, अजवाइन, धनिया पत्ती और स्वादानुसार नमक डालकर अच्छे से मिक्स कर दें।

अब पराठे का मिश्रण तैयार हो गया है। अब आटा लें और उसे एक बार और गूंथ लें। इसके बाद आटे की समान अनुपात की लोइयां बना लें। एक नॉनस्टिक पैन या तवा लेकर उसे मीडियम आंच पर गर्म करें। जब तक तवा गर्म हो रहा है उस बीच एक लोई लेकर उसे थोड़ा सा गोल बेल लें।

इसके बाद थोड़ी सी प्याज की स्टफिंग लेकर बीच में रखें और उसे चारों ओर से बंद कर गोल कर लें। अब इसे थोड़ा सा दबाएं और पराठे को बेल लें।इस बीच तवा गर्म हो जाए तो उसमें थोड़ा सा तेल डालकर चारों ओर फैला दें। अब तवे पर बेला हुआ पराठा डालकर रोस्ट करें।

कुछ देर बाद पराठा पलटे और उसके दूसरी ओर तेल लगाकर सेकें। पराठे को पलट पलटकर तब तक सेकें जब तक कि दोनों ओर से सुनहरा होकर कुरकुरा न हो जाए। इसके बाद प्लेट में पराठा उतार लें। इसी तरह सारी स्टफिंग के पराठे तैयार कर लें। स्वाद से भरपूर प्याज के पराठे सॉस या चटनी के साथ गर्मागर्म सर्व करें।

पढ़ें :- Methi Saag : सर्दियों की थाली में शामिल करें मेथी का साग , कई बीमारियों से रखता है दूर
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...