HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. संसद में सिर्फ मोदी और शाह की जय-जयकार करने की है इजाजत, सांसदों के निलंबन पर पार्टी झुकेगी नहीं : कांग्रेस

संसद में सिर्फ मोदी और शाह की जय-जयकार करने की है इजाजत, सांसदों के निलंबन पर पार्टी झुकेगी नहीं : कांग्रेस

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने सोमवार को हंगामा कर रहे कांग्रेस के चार लोकसभा सांसदों पूरे मानसून सत्र (Monsoon session) के लिए निलंबित कर दिया है। जो सांसद निलंबित किए गए हैं, उनके नाम मणिकम टैगोर (Manickam Tagore), राम्या हरिदास (Ramya Haridas) , ज्योतिमणि (Jothimani) और टीएन प्रतापन (TN Prathapan) हैं। इसके साथ ही लोकसभा को मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने सोमवार को हंगामा कर रहे कांग्रेस के चार लोकसभा सांसदों पूरे मानसून सत्र (Monsoon session) के लिए निलंबित कर दिया है। जो सांसद निलंबित किए गए हैं, उनके नाम मणिकम टैगोर (Manickam Tagore), राम्या हरिदास (Ramya Haridas) , ज्योतिमणि (Jothimani) और टीएन प्रतापन (TN Prathapan) हैं। इसके साथ ही लोकसभा को मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

पढ़ें :- IPL Auction 2025 Day 2 : टीमें दूसरे दिन स्क्वॉड को अंतिम रूप देने की कोशिश करेंगी, ऑक्शन में इन खिलाड़ियों की बदल सकती है किस्मत

मोदी सरकार डराने की कर रही है कोशिश पार्टी झुकेगी नही : गौरव गोगोई

वहीं चार सांसदों के निलंबन पर कांग्रेस ने कहा कि सरकार उसे डराने की कोशिश कर रही है। कहा कि पार्टी झुकेगी नहीं। लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई ने कहा कि सरकार हमारे सांसदों को निलंबित करके हमें डराने की कोशिश कर रही है। उनकी क्या गलती थी? वे उन मुद्दों को उठाने की कोशिश कर रहे थे जो लोगों के लिए मायने रखते हैं। उन्होंने कहा कि सांसद गैस सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि, आटा और छाछ जैसी वस्तुओं पर जीएसटी लगाने के मुद्दों को उठाते हुए तख्तियां लिए हुए थे। हमने इन मुद्दों पर चर्चा की मांग करते हुए एक स्थगन प्रस्ताव पेश किया लेकिन कोई चर्चा नहीं हुई।

सरकार केवल दुनिया के चौथे सबसे अमीर गौतम अडानी की सुनती है आवाज , आम आदमी की नहीं : टैगोर

निलंबित सांसद मणिकम टैगोर ने कहा कि कांग्रेस पिछले छह दिनों से मूल्य वृद्धि पर चर्चा की मांग कर रही है, स्थगन प्रस्ताव के लिए नोटिस दे रही है लेकिन सरकार ने पूरा अहंकार दिखाया है। उन्होंने कहा कि आज जब एक आदिवासी महिला ने राष्ट्रपति पद की शपथ ली है, तो एक दलित महिला को लोकसभा से निलंबित कर दिया गया है।

पढ़ें :- जो भी गड़बड़ी करेगा, उसके खिलाफ क़ानून सख़्ती से कार्रवाई करेगा...संभल हिंसा पर बोले केशव मौर्य

टैगोर ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा केवल यह चाहती है कि संसद, उनके अपने नेताओं और उनकी जीत की जय-जयकार करे। उन्होंने कहा, हम सदन में तख्तियां दिखाने और उन्हें कैमरे के एंगल में रखने की कोशिश कर रहे थे। वे कहते हैं कि संसद में तख्तियों की अनुमति नहीं है..जो अनुमति है वह केवल मोदी जी के लिए जयकार है।

टैगोर ने आरोप लगाया कि सरकार केवल दुनिया के चौथे सबसे अमीर आदमी (गौतम अडानी) की आवाज सुनती है, आम आदमी की नहीं। निलंबित सांसद टैगोर ने कहा, हमें संसद में लोगों की आवाज उठाने के लिए निलंबित किया गया है। हम देश की जनता के लिए लड़ते रहेंगे। संसद में सौ चीजों की इजाजत नहीं, सिर्फ मोदी जी और अमित शाह जी की जय-जयकार करने की इजाजत है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...