HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Royal Enfield Shotgun 650 Icon Edition : भारत में रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 आइकॉन एडिशन लॉन्च हुआ , खरीद सकेंगे सिर्फ इतने लकी ग्राहक

Royal Enfield Shotgun 650 Icon Edition : भारत में रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 आइकॉन एडिशन लॉन्च हुआ , खरीद सकेंगे सिर्फ इतने लकी ग्राहक

युवा दिलों की धड़कन रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 आइकॉन एडिशन भारत में लॉन्च कर दिया गया है। कीमत की बात करें तो इस बाइक की कीमत 4.25 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी गई है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

 Royal Enfield Shotgun 650 Icon Edition : युवा दिलों की धड़कन रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 आइकॉन एडिशन भारत में लॉन्च कर दिया गया है। कीमत की बात करें तो इस बाइक की कीमत 4.25 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी गई है। आइकॉन एडिशन की सिर्फ 100 यूनिट्स ही दुनियाभर में बेची जाएंगी, जिनमें से भारत के 25 लकी ग्राहक ही इस बाइक को खरीद सकेंगे। 13 फरवरी, सुबह 2 बजे इस बाइक की बुकिंग रॉयल एनफील्ड  की एप पर खुलेगी। अगर आपकी किस्मत अच्छी रही तो आप इस बाइक को बुक करने में सफल हो सकते हैं।

पढ़ें :- Volkswagen Tiguan R-Line : फॉक्सवैगन ने लॉन्च की धांसू एसयूवी 'टिगुआन आर-लाइन',जानें डिलीवरी और शुरुआती कीमत

इंजन
इस एडिशन में 648cc का Parallel ट्विन इंजन दिया गया है, जो 47 BHP और 52.3 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। कंपनी का दावा है कि इस इंजन की परफॉरमेंस किसी भी मौसम में डाउन नहीं होगी।

शानदार कलर कॉम्बिनेशन
यह बाइक रेड, व्हाइट और गोल्डन कलर के शानदार कॉम्बिनेशन में आती है, जो इसे बेहद आकर्षक बनाता है। बाइक पर रेसिंग ग्राफिक्स दिए गए हैं, जो इसे एक स्पोर्टी लुक देते हैं। इसके अलावा गोल्डन कलर के व्हील्स बाइक की स्टाइल को और खास बनाते हैं।

वाइडर टायर्स
शॉटगन 650 आइकॉन एडिशन एक सिंगल सीटर बाइक है, जिसमें सुरक्षा का खास ध्यान रखा गया है। इसमें एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), डिस्क ब्रेक और वाइडर टायर्स दिए गए हैं, जो राइडिंग को ज्यादा सुरक्षित और आरामदायक बनाते हैं।

पढ़ें :- Tata Curve, Curve EV Dark Edition launched : टाटा कर्व और टाटा कर्व ईवी डार्क एडिशन लॉन्च , जानें कीमतें और रफ्तार
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...