Operation Shivshakti: जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास भारतीय सुरक्षा बलों ने एक बड़ी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। इस दौरान सेना ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया है। बुधवार तड़के सुरक्षा बलों ने संदिग्ध गतिविधियों को भांपकर तुरंत कार्रवाई की। ऑपरेशन महादेव के बाद सेना ने बताया कि उसका ऑपरेशन शिवशक्ति जारी है।
Operation Shivshakti: जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास भारतीय सुरक्षा बलों ने एक बड़ी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। इस दौरान सेना ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया है। बुधवार तड़के सुरक्षा बलों ने संदिग्ध गतिविधियों को भांपकर तुरंत कार्रवाई की। ऑपरेशन महादेव के बाद सेना ने बताया कि उसका ऑपरेशन शिवशक्ति जारी है।
भारतीय सेना की 16 कोर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स अकाउंट व्हाइट नाइट कॉर्प्स पर एनकाउंटर की जानकारी दी। व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने लिखा, “ऑपरेशन शिवशक्ति… एक सफल घुसपैठ-रोधी अभियान में, भारतीय सेना के सतर्क जवानों ने नियंत्रण रेखा पार कर घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकवादियों को मार गिराया। त्वरित कार्रवाई और सटीक गोलाबारी ने उनके नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया। तीन हथियार बरामद किए गए हैं। अपनी खुफिया इकाइयों और जेकेपी से मिली समन्वित और समन्वित खुफिया सूचनाओं के आधार पर यह अभियान सफल रहा। अभियान जारी है।”
#WhiteKnightCorps#OPERATION SHIVSHAKTI
In a successful anti-infiltration operation, alert troops of the #IndianArmy eliminated two terrorists attempting to infiltrate across the Line of Control. Swift action and accurate firepower thwarted the nefarious designs. Three weapons…
— White Knight Corps (@Whiteknight_IA) July 30, 2025
पढ़ें :- RayBan Meta Wayfarer Gen 2 स्मार्ट ग्लास की अब भारत में बिक्री शुरू; जानें- आपके बजट में है या नहीं
इससे पहले व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने लिखा, “आतंकवादियों से संपर्क… पुंछ सेक्टर के सामान्य क्षेत्र में बाड़ के पास हमारे सैनिकों ने दो व्यक्तियों की संदिग्ध गतिविधि देखी। गोलीबारी हुई। अभियान जारी है।” बता दें कि दो दिन पहले सुरक्षा बलों ने श्रीनगर के बाहरी इलाके में पहलगाम आतंकी हमले में शामिल तीन आतंकियों को मार गिराया था।