1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Operation Shivshakti: सेना ने दो आतंकियों को किया ढेर, पुंछ सेक्टर में घुसपैठ की कोशिशें नाकाम

Operation Shivshakti: सेना ने दो आतंकियों को किया ढेर, पुंछ सेक्टर में घुसपैठ की कोशिशें नाकाम

Operation Shivshakti: जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास भारतीय सुरक्षा बलों ने एक बड़ी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। इस दौरान सेना ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया है। बुधवार तड़के सुरक्षा बलों ने संदिग्ध गतिविधियों को भांपकर तुरंत कार्रवाई की। ऑपरेशन महादेव के बाद सेना ने बताया कि उसका ऑपरेशन शिवशक्ति जारी है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Operation Shivshakti: जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास भारतीय सुरक्षा बलों ने एक बड़ी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। इस दौरान सेना ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया है। बुधवार तड़के सुरक्षा बलों ने संदिग्ध गतिविधियों को भांपकर तुरंत कार्रवाई की। ऑपरेशन महादेव के बाद सेना ने बताया कि उसका ऑपरेशन शिवशक्ति जारी है।

पढ़ें :- भारत ने द. अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर जीती सीरीज, यशस्वी ने जमाया शतक, कोहली-रोहित का पचासा

भारतीय सेना की 16 कोर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स अकाउंट व्हाइट नाइट कॉर्प्स पर एनकाउंटर की जानकारी दी। व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने लिखा, “ऑपरेशन शिवशक्ति… एक सफल घुसपैठ-रोधी अभियान में, भारतीय सेना के सतर्क जवानों ने नियंत्रण रेखा पार कर घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकवादियों को मार गिराया। त्वरित कार्रवाई और सटीक गोलाबारी ने उनके नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया। तीन हथियार बरामद किए गए हैं। अपनी खुफिया इकाइयों और जेकेपी से मिली समन्वित और समन्वित खुफिया सूचनाओं के आधार पर यह अभियान सफल रहा। अभियान जारी है।”

इससे पहले व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने लिखा, “आतंकवादियों से संपर्क… पुंछ सेक्टर के सामान्य क्षेत्र में बाड़ के पास हमारे सैनिकों ने दो व्यक्तियों की संदिग्ध गतिविधि देखी। गोलीबारी हुई। अभियान जारी है।” बता दें कि दो दिन पहले सुरक्षा बलों ने श्रीनगर के बाहरी इलाके में पहलगाम आतंकी हमले में शामिल तीन आतंकियों को मार गिराया था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...