1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Operation Sindoor अभी खत्म नहीं हुआ, जो कुछ भी हुआ वह सिर्फ ट्रेलर मात्र था, सही समय आएगा तो हम दिखाएंगे पूरी पिक्चर: राजनाथ सिंह

Operation Sindoor अभी खत्म नहीं हुआ, जो कुछ भी हुआ वह सिर्फ ट्रेलर मात्र था, सही समय आएगा तो हम दिखाएंगे पूरी पिक्चर: राजनाथ सिंह

एक और बात मैं यहां साफ कहना चाहूंगा, ‘Operation Sindoor’ अभी खत्म नहीं हुआ है। जो कुछ भी हुआ, वह सिर्फ एक ट्रेलर मात्र था। जब सही समय आएगा, तो हम पूरी पिक्चर भी दिखाएंगे...

By शिव मौर्या 
Updated Date

Operation Sindoor:  एक और बात मैं यहां साफ कहना चाहूंगा, ‘Operation Sindoor’ अभी खत्म नहीं हुआ है। जो कुछ भी हुआ, वह सिर्फ एक ट्रेलर मात्र था। जब सही समय आएगा, तो हम पूरी पिक्चर भी दिखाएंगे…रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ये बातें भुज, गुजरात स्थित वायुसेना स्टेशन पर योद्धाओं को संबोधित करते हुए कहीं।

पढ़ें :- RJD और कांग्रेस फिर से विभाजन की राजनीति को हवा देंगे लेकिन हमें लोगों को जोड़ने वाली बात है करनी : राजनाथ सिंह

उन्होंने कहा, पहलगाम में मारे गए सभी निर्दोष नागरिकों को और ‘Operation Sindoor’ के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए हमारे सैनिकों को नमन करता हूं। मैं हमारे घायल सैनिकों के साहस को भी नमन करता हूं, और ईश्वर से यह प्रार्थना करता हूं कि वो जल्द से जल्द स्वस्थ हों। हमारे देश की मज़बूत भुजा, भुज में, आप सबके बीच आकर मुझे बड़ा गर्व हो रहा है। यह भुज, 1965 में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ हमारी जीत का साक्षी रहा है। यह भुज, 1971 में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ हमारी जीत का साक्षी रहा है। और आज एक बार फिर, यह भुज, पाकिस्तान के ख़िलाफ़ हमारी जीत का साक्षी बना है। इसकी मिट्टी में देशभक्ति की खुशबू है, और यहां के जवानों में भारत की सुरक्षा का अडिग संकल्प। मैं आप सभी Air warriors समेत, Armed forces और BSF के सभी जांबाजों को सलाम करता हूं।

रक्षामंत्री ने आगे कहा, ‘Operation Sindoor’ के दौरान आपने जो कुछ किया, उसने पूरे देश को गर्व से भर दिया है। भारतीय वायुसेना के लिए, सिर्फ 23 मिनट काफी थे, पाकिस्तान की सरज़मीं पर पल रहे आतंक के अजगर को कुचलने के लिए। मैं यह कहूं तो गलत नहीं होगा, कि जितनी देर में लोग नाश्ता-पानी निपटाते हैं, उतनी देर में आपने दुश्मनों का निपटारा कर दिया। आपने दुश्मन की सीमा के भीतर जाकर जो missiles गिराए, उसकी गूंज पूरी दुनिया ने सुनी। और वास्तव में वह गूंज, सिर्फ missiles की ही नहीं थी, वह गूंज आपके शौर्य और भारत के पराक्रम की थी।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ में भारतीय वायुसेना ने जो प्रभावी भूमिका निभाई है, उसकी सराहना इस देश में ही नहीं दूसरे देशों में भी हो रही है। आपने इस ऑपरेशन में न केवल दुश्मन को dominate किया है बल्कि उन्हें decimate करने में भी कामयाबी हासिल की है। आतंकवाद के ख़िलाफ़ चलाये गए इस अभियान को spearhead हमारी airforce ने किया। हमारी एयरफोर्स एक ऐसी ‘स्काइफ़ोर्स’ है, जिसने अपने शौर्य, पराक्रम और प्रताप से आसमान की नई और बुलंद ऊंचाइयों को छू लिया है।

रक्षामंत्री ने आगे कहा, ‘ब्रह्मोस’ मिसाइल की ताक़त को तो पाकिस्तान ने ख़ुद स्वीकार किया है। हमारे देश में एक कहावत काफ़ी पुरानी है और वह है- “दिन में तारे दिखाना”। मगर भारत मे बनी ब्रह्मोस मिसाइल ने पाकिस्तान दुश्मन को रात के अंधेरे में दिन का उजाला दिखा दिया है। भारत के जिस एयर डिफेंस सिस्टम की तारीफ़ हर तरफ़ हो रही है, उसमें DRDO द्वारा बनाये गए ‘आकाश’ और अन्य राडार सिस्टम की जबरदस्त भूमिका रही है। आपने पाकिस्तान में मौजूद terror infrastructure के ख़िलाफ़ प्रभावी कारवाई की मगर पाकिस्तान फिर से इस कोशिश में लग गया है कि ध्वस्त हुए आतंकी ढांचे को फिर से खड़ा किया जाये। वहां की सरकार, पाकिस्तानी आम नागरिकों से लिया गया टैक्स, ‘जैश ए मुहम्मद’ जैसे आतंकी संगठन के आका मसूद अजहर को करीब चौदह करोड़ रुपए देने में खर्च करेगी। जबकि वह UN Designated terrorist घोषित है।

पढ़ें :- हिन्दू तीर्थयात्रियों को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दी बड़ी खुशखबरी; छह सालों बाद शुरू होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा

 

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...